साइबराबाद पुलिस ने शहर के बाहर एक कोठी में पार्टी के दौरान अश्लीलता में लिप्त होने के आरोप में सोमवार को 10 महिलाओं समेत 41 लोगों को हिरासत में ले लिया.
बालानगर जोन के असिस्टेंट कमिश्नर एआर श्रीनिवास ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में एक कोठी पर छापा मारा. पुलिस को वहां कथित रूप से अर्धनग्न हालत में नाचते हुए और शराब के नशे में अश्लील हरकतें करते हुए लोग दिखे.
हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग व्यवसायी और छात्र हैं. अधिकारी ने बताया कि पार्टी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला. मामले की जांच चल रही है.