केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी खुदरा वस्तुओं की कीमत वृद्धि के आधार पर इस वर्ष एक जुलाई से 10 फीसद अतिरिक्त महंगाई भत्ता प्राप्त करेंगे.
औद्योगिक कर्मचारियों के लिये 12 माह के उपभोक्ता कीमत सूचंकाक (सीपीआई..आईडब्ल्यू) का औसत (गतिशील) बढ़कर 167.9 अंक हो गया है. इसके आधार पर जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते का निर्धारण होता है.
केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों जिनका महंगाई भत्ता सीपीआई..आईडब्ल्यू से जुड़ा है, को एक जुलाई से मूल वेतन का 45 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा. इस साल जनवरी में महंगाई भत्ते में 8. 0 फीद की वृद्धि की गयी थी.