scorecardresearch
 

पाकिस्तान में इस साल के दस बड़े आतंकी हमले

पाकिस्तान में इस साल आतंकी घटनाओं की 367 वारदात सामने आईं जिनमें 719 नागरिक और 320 फौजी मारे गए. इनके अलावा 1959 लोग जख्मी हुए. मंगलवार की घटना के अलावा एक नजर, इस साल की दस बड़ी आतंकी घटनाओं पर.

Advertisement
X
Pakistan
Pakistan

दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश पाकिस्तान अब अपनी ही लगाई आग में झुलस रहा है . भारत को प्रॉक्सी वॉर में मात देने के लिए जनरल जिया उल हक ने जिस कट्टरवाद को बढ़ावा दिया वह अब वहां की जनता से खून की होली खेल रहा है. वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में धमाकों की जो साजिश रचनी शुरू की वह आज उसे भारी पड़ती जा रही है. पाकिस्तान ने सोवियत संघ को मात देने के लिए कट्टरपंथियों की एक जमात बनाई जिसे तालिबान का नाम दिया. शुरू में तो वह पाकिस्तान के साथ था लेकिन अब पूरी तरह से अलग हो गया है और वहां आतंक का दूसरा नाम बन गया है.

दस सालों में यानी 2001 से 2011 तक 35 हजार पाकिस्तानी आतंकियों के शिकार होकर जान से हाथ धो बैठे. आज पाकिस्तान में आतंकियों के कई गिरोह हैं जो हथियारों से लैस हैं और बेगुनाहों की जान लेने में जरा भी नहीं हिचकते. वे जिहाद के नाम पर खूनखराबा करते हैं और धमाके करते हैं.

पाकिस्तान में इस साल आतंकी घटनाओं की 367 वारदात सामने आईं जिनमें 719 नागरिक और 320 फौजी मारे गए. इनके अलावा 1959 लोग जख्मी हुए. मंगलवार की घटना के अलावा एक नजर, इस साल की दस बड़ी आतंकी घटनाओं पर.

1. यूं तो पाकिस्तान में पहली जनवरी से ही आतंकी हमलों का दौर शुरू हो गया था लेकिन 19 जनवरी को आतंकियों ने फौज के एक कारवां पर बमों से हमला किया जिसमें 26 फौजी मारे गए और 26 जख्मी हो गए. यह हमला खैबर पख्तूनवाला के बन्नू शहर में हुआ था.

Advertisement

2. उसके दो दिनों बाद ही यानी 21 जनवरी को सुन्नी आतंकियों ने शिया तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को बम से उड़ा दिया जिसमें 24 लोग मारे गए और 40 जख्मी हो गए. यह घटना मास्तुंग जिले के खुशक इलाके में हुई.

3. 26 जनवरी को आतंकियों ने बलूचिस्तान के खुजदार जिले में 25 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी लाशें फेंक दीं.

4. 11 फरवरी को आतंकियों ने पेशावर के बच्चा खान इलाके में शमा सिनेमा बमों से हमला किया जिसमें 13 लोग मारे गए और 19 जख्मी हुए.

5. 13 फरवरी को 50 पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस को आतंकियों ने उड़ा दिया. इस घटना में कम से कम 13 पुलिस वाले मारे गए. यह घटना कराची के शाह लतीफ शहर में हुई जहां पुलिस ट्रेनिंग सेंटर है.

6. 16 फरवरी को तालिबान ने अपहृत 23 फौजियों की गोली मारकर हत्या कर दी. केन्द्र शासित क्षेत्र फाटा में यह घटना हुई. ये फौजी काफी समय से उनके कब्जे में थे.

7. 8 अप्रैल को एक यात्री ट्रेन में बम धमाके में 17 लोग मारे गए. वह ट्रेन बलुचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन पर थी. इस धमाके में 44 लोग जख्मी हुए थे.

Advertisement

8. 9 अप्रैल को इस्लामाबाद के सब्जी मंडी इलाके में बम धमाके में 23 लोग मारे गए और दर्जनों जख्मी हुए.

9. 8 जून का दिन पाकिस्तान के लिए बड़ा भयावह था. उस दिन दो आतंकी घटनाएं हुईं. पहली घटना कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई जहां आतंकियों ने पुराने टर्मिनल पर हमला कर दिया. उस घटना में 33 लोग मारे गए थे जिनमें सुरक्षा बलों के 14 जवान भी शामिल थे. दूसरी घटना बलुचिस्तान में हुई जहां एक शिया तीर्थयात्रियों पर बमों से हमला हुआ और उनमें से 30 मारे गए. 10. 2 नंवबर को एक आत्मघाती ने अपने को वाघा सीमा पर उड़ा लिया जिसमें 61 लोग मारे गए और 150 जख्मी हुए.

ये तो बड़ी घटनाएं थीं जिनमें बड़ी तादाद में लोग मारे गए लेकिन वहां आए दिन ऐसे हमले होते रहते हैं जिनमें लोग मारे जाते हैं और जख्मी होते हैं. वहां की सरकार तालिबानियों और ऐसे गिरोहों से लड़ तो रही है लेकिन उसे पूरी सफलता नहीं मिल पा रही है.

Advertisement
Advertisement