देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
01.10 AM: ब्रिटेन ने जीता महिला हाकी का कांस्य पदक
12.20 AM: निराश अमित बोले, अगले ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करूंगा
12.00 AM: रविवार को होने वाले लंदन ओलंपिक के समापन समारोह में अगले ओलंपिक की झलक दिखाएगा रियो
11.10 PM: ओलंपिक: कुश्ती में रेपेचेज राउंड में हारे अमित कुमार
10.05 PM: कुश्ती में कांस्य पदक के लिए अमित का मुकाबला आज रात 11 बजे
09.37 PM: पाकिस्तानी हॉकी कोच ख्वाजा जुनैद ने कहा, भारतीय टीम ने पाकिस्तान की तुलना में बहुत खराब प्रदर्शन किया.
08.10 PM: ओलंपिक: अमित का रेपेज में खेलने का रास्ता खुला, ओलंपिक: अमित के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भी कांस्य की उम्मीद कायम
07.30 PM: युवराज सिंह की टीम में वापसी से हम खुश हैं: श्रीकांत
07.05 PM: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा पहलवान भारत के अमित कुमार पुरुषों की 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए हैं. अमित को जॉर्जिया के ब्लादिमीर किंचालेगा ने 3-1 से हराया.
07.00 PM: मुंबई: गोविंदा टोली का नया रिकॉर्ड, 9 लेवल तक पहुंचा शिव शाही मंडल, लिंका बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड.
06.27 PM: भारत के नरसिंह यादव को ओलंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के 74 किलो वजन वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मैथ्यू जूडाह जोन्ट्री ने अंकों के आधार पर 3-1 से हरा दिया.
06.20 PM: युवराज सिंह ने कहा, टीम में वापसी के बाद खुशी हुई.
06.17 PM: ओलंपिक: कुश्ती में जीते अमित कुमार, ईरान के पहलवान रहीमी को हराया.
04.55 PM: पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में वांछित हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा अग्रिम जमानत के लिए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
04.15 PM: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर तीन किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ सहित कुछ हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है.
03.35 PM: महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिताओं के दौरान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए.
03.05 PM: टी-20: युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी
03.04 PM: हरभजन सिंह टी-20 के लिए टीम इंडिया में शामिल.
01.28 PM: गोपाल कांडा सोमवार को कर सकते हैं सरेंडर: गोविंद कांडा.
12.35 PM: शाहिद सिद्दिकी ने शिवपाल, रामगोपाल पर साधा निशाना, कहा, ऐसे चाचाओं की वजह से ही यूपी पिछड़ा.
12.22 PM: टी-20 में युवराज सिंह के चयन पर मतभेद: सूत्र.
12.18 PM: अपने विवादास्पद बयान पर शिवपाल यादव ने दी सफाई, सभी चोरी करने वालों पर कार्रवाई हो.
11.38 AM: बाबा रामदेव ने कहा, कालाधन लाकर ही रहेंगे.
11.36 AM: भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है: बाबा रामदेव.
10.45 AM: फरीदाबाद में गैंगरेप, पुलिस ने मामला दर्ज किया.
10.40 AM: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, कई जगह कार्यक्रम.
10.07 AM: टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर की वापसी तय, टीम इंडिया का चयन आज.
08.45 AM: T-20 में युवराज सिंह की वापसी मुमकिन.
07.53 AM: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि भारत की जीडीपी दर कम रहने के लिए सरकार की ढीली नीतियां जिम्मेदार.
07.50 AM: अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज का दावा, भारत की जीडीपी दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान.
07.35 AM: टी-20 वर्ल्डकप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान आज, युवराज सिंह की हो सकती है T-20 टीम में वापसी.
देखिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का फर्स्ट लुक
07.28 AM: बाबा रामदेव के अनशन का आज दूसरा दिन, सरकार के खिलाफ बाबा के तेवर नरम, लेकिन तवज्जो देने के मूड में नहीं सरकार.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.25 AM: देश में जन्माष्टमी की धूम, मथुरा समेत हर शहर में जगमगाए मंदिर, मुंबई के वर्ली में फोड़ी गई पहली मटकी.
07.20 AM: बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम, तेल कंपनियों ने कहा- हर लीटर पर हो रहा है एक रुपया सैंतीस पैसे का घाटा.