आंध्र प्रदेश के कर्नूल में परंपरा की वजह से एक शख्स की जान चली गई. दरअसल, यहां दशहरा उत्सव के मौके पर डंडे बरसाए जाते हैं.
परंपरा के मुताबिक भगवान शिव ने राक्षसों पर डंडे बरसाए थे. इसी मान्यता के साथ लोग दशहरा उत्सव के दौरान एक-दूसरे पर डंडे बरसाते हैं. कर्नूल में दो गुटों के बीच डंडे बरसाने का उत्सव चल रहा था. इसी दौरान एक शख्स की जान चली गई. मौत के साथ ही उत्सव मातम में बदल गया.
बहरहाल, देश में अभी भी कई ऐसी परंपराएं हैं, जिसे निभाने में अगर सावधानी से काम न लिया जाए, तो जान जाने का खतरा हो सकता है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.