09 फरवरी 2013 को देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...
7.00 PM: मोदी ने महाकुंभ जाने का कार्यक्रम रद्द किया.
6.50 PM: पाक राष्ट्रपति जरदारी अपने नए बम-प्रूफ घर में शिफ्ट हुए.
6.09 PM: बद्रीनाथ ग्लेशियर टूटने से एक आश्रम की पहली और दूसरी मंजिल टूटकर अलकनंदा में समाई.
6.00 PM: चुनावों को ध्यान में रखकर दी गई फांसी: विनय कटियार.
5.45 PM: अजमेर दरगाह के प्रमुख ने भी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने का स्वागत किया.
5.28 PM: मुंबई: लोकल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरीं, पनवेल से ठाणे आ रही थी ट्रेन, पनवेल-ठाणे रूट पर रेल सेवा बाधित
5.02 PM: पहले ही दे दी जानी चाहिए थी अफजल को फांसी: मुरली मनोहर जोशी.
4.50 PM: मुंबई के मुलुंद में दो लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में.
4.36 PM: अन्य आतंकियों को भी हो फांसी: शहीद विजेन्द्र की पत्नी.
4.12 PM: केन्द्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा, अफजल के परिजनों को फांसी की सूचना स्पीड पोस्ट के द्वारा दे दी गई थी.
4.07 PM: नोएडा: सेक्टर 62 के एक अस्पताल की छत से गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत.
3.57 PM: पश्चिमी दिल्ली में युवक की हत्या, शुक्रवार शाम से गायब था युवक, युवक का सिर कुचलकर की गई हत्या.
3.40 PM: सोमनाथ चटर्जी ने भी अफजल को फांसी देने का स्वागत किया.
3.20 PM: संसद हमले में हुए शहीदों के परिजनों ने अफजल को फांसी पर चढ़ाए जाने पर राहत ली.
2.57 PM: शहीदों के परिवार राष्ट्रपति को लौटाए मेडल वापस लेंगे: आतंकवाद निरोधक मोर्चे के प्रमुख मनिंदरजीत सिंह बिट्टा.
2.50 PM: मोदी की लोकप्रियता कम करने के लिए अफजल को फांसी: कैलाश विजवर्गीय.
2.45 PM: शिमला में स्वाइन फ्लू से 55 वर्षीय महिला की मौत.
2.24 PM: अफजल को फांसी के पीछे राजनीतिक मंशा नहीं: संदीप दीक्षित.
2.18 PM: फांसी की खबर मिलने के बाद पूरी रात जागा था अफजल.
2.11 PM: सैयद अली शाह गिलानी को दिल्ली में घर में नजरबंद किया गया.
1.50 PM: गृहमंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को अलर्ट किया.
1.28 PM: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने शनिवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के बाद कहा कि देश का कानून अंतत: अपने निष्कर्ष पर पहुंचा.
1.21 PM: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश अल्तमस कबीर ने कहा कि ये फांसी में देरी न्यायिक प्रक्रिया का सवाल नहीं है. हर चीज अपने वक्त पर होती है.
1.10 PM: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असादुद्दीन औवेसी ने कहा कि फांसी से पहले अफजल की पत्नी को सूचित किया जाना चाहिए था.
12.56 PM: अफजल गुरु के साथ गुरु शब्द ना जोड़ा जाए, ये भारत की गुरु परंपरा का अपमान है: बाबा रामदेव.
12.38 PM: प्रोफेसर एसएआर गिलानी को हिरासत में लिया गया
12.17 PM: अफजल गुरु को फांसी: महाकुंभ में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
12.15 PM: तिहाड़ जेल की डीजी विमला मेहरा ने कहा फांसी पर लटकाए जाने से पहले अफजल पूरी तरह शांत था उसकी सेहत भी अच्छी थी. फांसी के फंदे तक जाते हुए भी उसने कोई विरोध नहीं दिखाया था. उन्होंने बताया कि अफजल के परिवार फांसी की सूचना दे दी गई थी. हालांकि फांसी के वक्त परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.
11.57 AM: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा सरकार ने सही समय पर लिया है सही फैसला. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति ना करे.
11.33 AM: आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी की सजा के बाद कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने 3 दिन के बंद का ऐलान किया है.
11.16 AM: बक्सर जेल से लाई गयी थी फांसी की रस्सी.
10.51 AM: अफजल को फांसी: शिवसेना ने राष्ट्रपति को बधाई दी.
10.53 AM: कश्मीर के केबल, मोबाइल सेवा बंद की गई.
10.44 AM: राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया: मनीष तिवारी.
10.40 AM: अंतिम क्षणों में शांत था अफजल गुरु: तिहाड़ जेल अधिकारी.
10.20 AM: दिल्ली: अफजल गुरु का शव तिहाड़ में ही दफनाया गया.
10.10 AM: अफजल गुरु को सुबह 8 बजे फांसी दी गई: गृहमंत्री.
10.03 AM: दिल्ली: अफजल गुरु के परिवार ने शव की मांग की.
09.54 AM: अफजल के भाई ने कहा, हमें कोई जानकारी नहीं दी गई.
09.33 AM: अफजल की फांसी पर नरेंद्र मोदी ने कहा, देर आए, दुरुस्त आए.
09.25 AM: अफजल की फांसी के बाद कश्मीर घाटी में कर्फ्यू, दिल्ली हाईअलर्ट
09.10 AM: तिहाड़ जेल में उच्च स्तरीय मीटिंग हो रही है.
09.08 AM: अफजल की फांसी के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया
09.07 AM: आतंकी अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में ही दफनाया जाएगा.
09.04 AM: अफजल गुरु को फांसी देने के फैसले पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘देर आए दुरुस्त आए.’
08.59 AM: बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अफजल गुरु को फांसी का सरकार का फैसला स्वागत योग्य कदम है, हालांकि यह फैसला देर से आया है.
08.53 AM: 3 फरवरी को राष्ट्रपति ने अफजल गुरु की दया याचिका खारिज की थी: गृहसचिव
08.48 AM: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने की आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी की पुष्टि.
08.38 AM: मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अफजल गुरु की फांसी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह राष्ट्रहित में देर से लिया गया फैसला है.
08.25 AM: गृह सचिव आर.के सिंह ने अफजल की फांसी की पुष्टि की.
08.10 AM: तिहाड़ के जेल नंबर 3 में दी गई अफजल गुरु को फांसी.
07.49 AM: 2001 के संसद हमले का सबसे बड़ा गुनहगार था अफजल गुरु.
07.46 AM: अफजल गुरु को शनिवार सुबह तिहाड़ जेल में दी गई फांसी.
07.42 AM: श्रीनगर में कर्फ्यू लगाया गया.
07.38 AM: संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी गई.
07.33 AM: तिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी शुरू.
07.30 AM: श्रीनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.
07.25 AM: अफजल गुरु की फांसी की तैयारी शुरू, तिहाड़ ले जाया गया. संसद पर हमले का दोषी है अफजल गुरु. सुबह 8.30 बजे हो सकता है फैसला.