09 अगस्त 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.
10:52PM मैनचेस्टर: चौथे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार. दूसरी पारी में 161 रनों पर सिमटी भारतीय पारी. एक पारी और 54 रन से हारा भारत. सीरीज में 1-2 से हुआ पीछे.
10:36PM बीएसएफ जवान ने अपनी पत्नी को गोली मारी
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में आज बीएसएफ के जवान ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (बागपत) जेके शाही ने बताया कि बीएसएफ में तैनात सत्यवीर सिंह (40) आज दोपहर अपने दो साथियों के साथ घर पर आया था. यहां उसने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी गीता (35) को गोली मार दी और फरार हो गया.
09:45PM जॉन केरी ने चीन के विदेश मंत्री को कराया इंतजार
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी आज चीन के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के लिए देर से पहुंचे जिस कारण चीनी विदेश मंत्री को काफी इंतजार करना पड़ा. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपने द्विभाषिए के माध्यम से यह भी बयान दे दिया कि वह आधे घंटे से भी अधिक समय से इंतजार कर रहे थे. केरी ने देर से पहुंचने के लिए खेद प्रकट किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है.’ दोनों नेताओं में आसियान की बैठक से इतर मुलाकात हुई.
09:25PM जसवंत सिंह की सेहत को लेकर पीएम मोदी ने डॉक्टर्स को दिए निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जसवंत सिंह की सेहत को लेकर आरआर अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ बैठक की. मोदी ने डॉक्टर्स को जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए. सर पर चोट लगने की वजह से जसवंत सिंह कोमा में चले गए थे. जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शनिवार को जसवंत सिंह के परिवार वालों से बात की.
07:54PM मैनचेस्टर टेस्टः भारत को दूसरी पारी में पहला झटका, मुरली विजय आउट
मैनचेस्टर टेस्टः टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहला झटका, मुरली विजय आउट. मुरली 18 रन बनाकर आउट हुए, क्रिस वोक्स के खाते में गया ये विकेट. भारत को 26 रन पर लगा ये झटका. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 215 रनों की बढ़त बनाई है.
07:28 PM इंडिया टुडे वूमेन समिट: मोदी की बहन कहे जाने पर भावुक हुईं स्मृति ईरानी
इंडिया टुडे वूमेन समिट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मोदी की छोटी बहन कहे जाने पर भावुक हो गईं. स्मृति ईरानी ने कहा, मोदी से मैं हमेशा प्रोजेक्ट्स को लेकर मिली थी. मैंने कभी उनसे निजी बातें नहीं की. स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी का आभार जताया.
7:04 PM मैनचेस्टर टेस्ट: इंग्लैंड को मिली भारत पर 215 रनों की बढ़त
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड को भारत पर 215 रनों की बढ़त मिल गई है. इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए. वरुण एरोन की बॉल से स्टुअर्ट ब्रॉड के चोट लग गई थी. जिसके बाद ब्रॉड रिटायर हर्ट हो गए थे. भारत ने पहली बार में 152 रन बनाए थे.
6:30 PM जसवंत सिंह को देखने अस्पताल जा रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व बीजेपी नेता जसवंत सिंह को देखने अस्पताल जा रहे हैं. जसवंत सिंह के सिर पर गहरी चोट लग गई थी. जिसके बाद से जसवंत सिंह कोमा में हैं.
04:34PM अमित भाई को बहुत-बहुत शुभकामनाएं: पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण का अंत अमित शाह को शुभकामना देते हुए किया. उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा, अमित भाई को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
04:28PM हमने श्रेय का रास्ता चुना है: पीएम नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा कि दुनिया में देश को अलग-थलग करने की भी कोशिशें हो रही हैं. आप बताएं कि अखबारों में वाह-वाही बटोरना जरूरी है या देश? हमने श्रेय का रास्ता चुना है. जिन्होंने गरीबों के लिए फूड सिक्योरिटी बिल की बात की, उन्होंने WTO में गरीबों की रोटी छीनने का काम किया. करारी हार के बावजूद पार्टियां वोटबैंक की राजनीति नहीं छोड़ रही हैं.
04:20PM मैं 14 साल तप करके निकला हूं: मोदी
मोदी ने कहा कि पार्टी के लिए कड़ी-कड़ी कसौटियां हों. हम किसी से डरेंगे नहीं उन पर खरा उतरेंगे. मैं तो वैसे भी 14 साल तप करके निकला हूं.
04:18PM पार्टी जो निर्णय लेगी वो हम कार्यकर्ताओं के लिए सर्वमान्य होगाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पार्टी जो निर्णय लेगी वो हम कार्यकर्ताओं के लिए सर्वमान्य होगा.
04:15PM हर साल पार्टी को विशेष वर्ग घोषित करना चाहिएः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर साल पार्टी को विशेष वर्ग घोषित करना चाहिए.
04:12PM संगठन को 2 दिशा में चलाना जरूरीः नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, संगठन को 2 दिशा में चलाना जरूरी, एक पार्टी का विस्तार हो और दूसरा कार्यकर्ताओं का विकास हो.
04:10PM पीएम मतलब प्राइमरी मेंबरः नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा, पीएम मतलब प्राइमरी मेंबर. हर पोलिंग बूथ पर 100-200 पीएम होंगे.
04:08PM पूरे विश्व में भारत के प्रति रवैया बदला हैः मोदी
पीएम मोदी ने कहा, पूर्ण बहुमत की वजह से दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. पूरे विश्व में भारत के प्रति रवैया बदला है.
04:06PM 60 दिन के काम के बाद हमारा विश्वास बढ़ गया हैः मोदी
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 60 साल में कुछ नहीं कर पाने वाले हमारे 60 दिन का हिसाब मांगते हैं. हम परिस्थिति को भलीभांति जांच पाए हैं और हम परिवर्तन का काम करेंगे. 60 दिन के काम के बाद हमारा विश्वास बढ़ गया है.
04:04PM देश की जनता ने अपना काम किया, अब हमारी बारी हैः मोदी
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की जनता ने अपना काम बखूबी निभाया, अब हमारी बारी है.
04:02PM मैंने पहले ही कहा था कि हम चले न चले देश चलने लगा हैः मोदी
मैंने पहले ही कहा था कि हम चले न चले देश चलने लगा हैः मोदी.
04:00PM इस चुनाव में पॉलिटिकल पंडितों को बहुत मुश्किल हुईः मोदी
इस चुनाव में पॉलिटिकल पंडितों को बहुत मुश्किल हुई, क्योंकि शुरुआत ऐसे हुई थी कि मोदी को गुजरात के बाहर जानता कौन है. घटनाक्रम बदला, बदलते वक्त को देखना, समझना और स्वीकार करना आसान नहीं था.
03:57PM बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने की अमित शाह की तारीफ
चुनाव में जीत के लिए जिस टीम ने काम किया उसके कैप्टन राजनाथ सिंह थे और मैन ऑफ द मैच अमित शाह थे. अमित भाई को करीब से देखा भी है और जाना भी है. उन्हें जो दायित्य दिया गया है वो उसे जिम्मेदारी से निभाएंगे.
03:54PM देश के लिए कुछ करने के संकल्प का पर्व है येः मोदी
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ महानुभाव और यंगिस्तान कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. देश के लिए कुछ करने के संकल्प का पर्व है ये. आज क्रांति दिवस है.
03:41PM 'पार्टी विद द डिफरेंस' होना बेहद जरूरी: आडवाणी
03:39 एलके आडवाणी ने अधिवेशन की तारीफ की
लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा कि इस बार चमत्कारिक जीत हुई है. उन्होंने अधिवेशन की तारीफ भी की.
03:28PM दही-हांडी में बच्चों की भागीदारी को लेकर पूनम महाजन ने मेनका गांधी को पत्र लिखा
पूनम महाजन ने दही-हांडी में 12 साल के बच्चों की भागीदारी पर रोक लगाने के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखा.
03:12PM फर्जी जज लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार
फर्जी जज चढ़ा पुलिस के हत्थे, लड़कियों की आपत्तिजनक विडियो बना करता था ब्लैकमेल, लोगों को हुडा के प्लॉट एलॉट करवाने के नाम पर करोड़ रुपये डकारे. यह ठग खुद को जज दिखाने के लिए पीएसओ फॉरचूनर गाड़ी पर लाल बत्ती लगा कर रखी थी. विवाहित होने के बाद भी दो लड़कियों के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. गुडगांव पुलिस ने हिसार से किया गिरफ्तार.
02:35PM रुड़की: जेल के सामने गैंगवॉर, एक शूटर गिरफ्तार
रुड़की में जेल के सामने गैंगवॉर हुआ. हरिद्वार पुलिस ने एक शूटर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. शूटर का नाम अमित उर्फ भूटिया है.
02:15PM जसवंत सिंह हेल्थ बुलेटिन: जसवंत सिंह कोमा से बाहर नहीं
आरआर अस्पताल ने जसवंत सिंह का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जसवंत सिंह अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम में है और कोमा से बाहर नहीं आए हैं.
01:59PM जसवंत सिंह का हाल जानने मनमोहन सिंह RR अस्पताल पहुंचे
जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आरआर अस्पताल पहुंचे. जसवंत सिह गुरुवार रात से आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
01:40PM हापुड़: नाबालिग का अपहरण के बाद रेप
हापुड़ के धोलना में सातवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण के बाद रेप किया गया. छह आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक आरोपी हिरासत में, पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी.
01:15PM सहिबाबाद: गांव के लोगों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का काम रोका
सहिबाबाद के करहेड़ा में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा डेवलप कराये जा रहे सिटी फॉरेस्ट के काम को गांव वालों ने रोका. तनाव की वजह से भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात.
12:45PM हमारी सरकार में मंत्रियों की जवाबदेही: अरुण जेटली
हमारी सरकार में मंत्रियों की जवाबदेही: अरुण जेटली
12:43PM सरकार के हर विभाग पर पीएम का नियंत्रण: जेटली
12:42PM देश को खराब हालत में छोड़कर गई कांग्रेस: जेटली
12:39PM हम किसान हित के लिए विश्व के सामने नहीं झुके: जेटली
12:38PM हमने टैक्स नीतियों में किया सुधार: अरुण जेटली
12:37PM हमने काले धन पर बनाई SIT: जेटली
12:33PM UPA ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को भ्रष्ट किया: जेटली
12:11PM सत्ता के लिए लालू की गोद में बैठे नीतीश: अमित शाह
12:10PM यूपी की कानून व्यवस्था बेहद खराब: अमित शाह
12:00PM किसान हित के लिए WTO से कोई समझौता नहीं करेंगे: अमित शाह
11:55AM 2015 में होंगे कई जन संपर्क अभियान: अमित शाह
11:39AM भारत अभी कांग्रेस मुक्त नहीं हुआ है: अमित शाह
11:35AM बीजेपी को मोदी ने गरीबों की पार्टी बनाया: अमित शाह
11:33AM मोदी-राजनाथ की जोड़ी ने दिलाई जीत: अमित शाह
11:32AM BJP में छोटा कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बन सकता है: अमित शाह
11:30AM मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया: अमित शाह
अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद अपने भाषण में कहा, 'मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया.' उन्होंने कहा, 'मेरी प्राथमिकता बीजेपी को मजबूत करना है.'
11:17AM बतौर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर लगी मुहर
11:15AM भारत की आत्मा से नाता जोड़ना है: राजनाथ सिंह
11:11AM BJP कैडर स्तर पर सशक्त पार्टी: राजनाथ सिंह
11:09AM शाह को सौंपता हूं पार्टी का दायित्व: राजनाथ सिंह
11:07AM देश की जनता ने मोदी के साथ न्याय किया: राजनाथ सिंह
11:06AM शाह को पार्टी की कमान देना उचित फैसला: राजनाथ सिंह
11:05AM जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है: राजनाथ सिंह
11:03AM बीजेपी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ सिंह
11:01AM कांग्रेस के पास ना कैडर, ना विचारधारा: राजनाथ
10:57AM दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू
दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है. बतौर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर लगेगी मुहर.
10:27PM राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पहुंच चुके हैं. बैठक में सबसे बीजेपी का झंडा फहराने के बाद दीप प्रज्जवलित किया गया. इसके बाद फूल मालाओं के साथ नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ.
10:05AM सांप्रदायिकता बढ़ाने वाली राजनीति बंद हो: राहुल गांधी
यूपी में दंगों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष का बयान. राहुल बोले, 'राजनीति फायदे के लिए फैलाया जा रहा है सांप्रदायिक तनाव, साजिश के तहत बांटा जा रहा लोगों को.'
09:45AM कमला बेनीवाल को राज्यपाल पद से हटाया जाना पूरी तरह से सही: सामना
सामना ने कमला बेनीवाल पर निशाना साधा है. सामना में कहा गया है कि राज्यपाल को पद से हटाया जाना पूरी तरह से सही है.
09:10AM अमेरिका ने ISIS के ठिकाने पर बरसाए बम
इराक के गृहयुद्ध में कूदा अमेरिका, आईएसआईएस के ठिकाने पर बरसाए बम-इराकी सरकार ने मदद मांगी थी.
08:50AM पश्चिम बंगाल: बीरभूम में NH 60 पर उतरा सैलाब
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एनएच 60 पर उतरा सैलाब, एक ट्रक बहा, कईयों की मुसीबत, छत्तीसगढ़ की 5 नदियां भी उफनी.
08:30AM मुंबई के बांद्रा में दो कारों की जबरदस्त टक्कर
मुंबई के बांद्रा में दो कारों की जबरदस्त टक्कर, 7 लोग जख्मी, दिल्ली में भी कार ने ऑटो को रौंदा, ऑटो ड्राइवर की मौत.
08:05AM दिल्ली में BJP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक, बतौर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर लगेगी मुहर, नरेंद्र मोदी भी देंगे पदाधिकारियों को मंत्र.
07:50AM किराड़ी इलाके की प्रेम नगर पुलिस चौकी पर पथराव
किराड़ी इलाके की प्रेम नगर पुलिस चौकी पर पथराव हुआ है. एक व्यक्ति के गायब होने से लोगों में गुस्सा है. पुलिस पर पत्थराव, पुलिस ने किया लाठी चार्ज. दो पुलिस कर्मी घायल, एक की हालत गंभीर.
07:40 AM ग्रेटर नोएडा में युवक को गोली मारी
ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 में हथियारों से लैस हमलावरों ने हिमांशु (26) निवासी डेरिन गुजरान को गोली मार दी. घायल हालत में युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की ऑक्सीजन गैस की एजेंसी है. उसके लेन देन को लेकर नवादा दनकौर के मनोज, रणवीर, विनोद से विवाद चल रहा है. हिमांशु बाइक से जा रहा था. कार पर सवार मनोज, रणवीर, विनोद ने हिमांशु को घेर लिया फिर उसके साथ मार पीट की. इसके बाद हिमांशु को गोली मारी जो उसके पैर में जा लगी. गोली की आवाज सुनकर आस पास से लोग इकट्ठे होने लगे. इतने में हमलावर फरार हो गए. घायल अवस्था में हिमांशु को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मौके पर.
7:00 AM मुर्शिदाबाद में 60 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक स्कूल में कम से कम 60 बच्चे बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कवि नजरूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीमार पड़ने के कारण के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
3 AM पंजाब में जमीन विवाद में गोलीबारी, दो की मौत
बटाला इलाके में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों क बीच चली गोलियों ने दो लोगों की जान ले ली और चार लोग घायल हो गए.
2:10 AM सीमाशुल्क और केन्द्रीय उत्पाद अधिकारियों के परिसरों पर छापा
सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत सीमाशुल्क, केन्द्रीय उत्पाद अधिकारियों और इस्पात इंडिया लिमिटेड के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए. कथित रूप से सीमाशुल्क अधिकारियों ने इस्पात का पक्ष लिया था और बदले में 2006 से 2010 के बीच रिश्वत ली थी
1:30 AM आज से महाराष्ट्र के चार हजार चिकित्सकों की हड़ताल
महाराष्ट्र में करीब 4,000 चिकित्सकों ने लंबित मांगों को पूरा करने में राज्य सरकार के नाकाम रहने के खिलाफ शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. इस हड़ताल में सभी 14 सरकारी कॉलेज तथा तीन अस्पतालों के चिकित्सक शामिल होंगे.
01:05 AM मुर्शिदाबाद में 60 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक स्कूल में कम से कम 60 बच्चे बीमार पड़ गए जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कवि नजरूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीमार पड़ने के कारण के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
12:03AM मैच अब भी किसी के पक्ष में नहीं: ईयान बेल
इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत पर भले ही 85 रन की बढ़त बना ली हो, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज ईयान बेल ने कहा कि यह मैच अब भी किसी एक टीम के पक्ष में नहीं है. बेल ने 58 रन की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में छह विकेट पर 237 रन बना लिए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे. बेल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह काफी संतुलित है. उम्मीद करते हैं कि कल हम बढ़त को 100 रन के पार ले जाएंगे और संभव हुआ तो 150 रन तक की बढ़त हासिल कर लेंगे. इससे हम अच्छी स्थिति में आ जाएंगे.’
12:01AM दिल्लीः वसंत कुंज में सिक्योरिटी गार्ड ने की लड़की की हत्या
वसंत कुंज में एक लड़की का नग्न शव बरामद. पुलिस के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड ने की 25 वर्षीय लड़की की हत्या. लड़की आरोपी की जान पहचान वाली थी. वारदात के समय लड़की का एक दोस्त भी उसके साथ था और वो भी आरोपी गार्ड को जानता था. तीनों ने शराब पी रखी थी, जिसके बाद किसी बात पर बहस शुरू हुई और गार्ड ने लड़की की हत्या कर दी. रेप की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ क्लीयर होगा.