scorecardresearch
 

घर पहुंचे चार जवानों के शव, दिल्ली और बिहार के मंत्री एयरपोर्ट भी नहीं आए

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए बिहार के पांचों जवानों के पार्थिव शरीर अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. छपरा के प्रेमनाथ सिंह का उनके गांव कोपा समहोता में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बाकी जवानों की अंत्येष्टि भी आज राजकीय सम्मान के साथ कर दी जाएगी.

Advertisement
X
शहादत भूले मंत्री
शहादत भूले मंत्री

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए बिहार के पांचों जवानों के पार्थिव शरीर अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. छपरा के प्रेमनाथ सिंह का उनके गांव कोपा समहोता में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बाकी जवानों की अंत्येष्टि भी आज राजकीय सम्मान के साथ कर दी जाएगी.

इससे पहले वायुसेना के विशेष विमान से विजय राय (बिहटा), शंभु शरण सिंह (भोजपुर), प्रेमनाथ सिंह (छपरा) और रघुनंदन (छपरा) के पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए पटना लाया गया.

हैरानी की बात यह रही कि शहीदों के सम्मान में कसमें खाने वाला एक भी मंत्री जवानों को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट नहीं पहुंचा. बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरे सम्मान के साथ शहीदों के शव उतारे गए, पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौके पर न तो रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी मौजूद थे और न ही केंद्र सरकार का कोई और मंत्री.
आप भी देखिए नीतीश सरकार की इस बेरूखी की तस्वीरें...
यह हाल तब है, जब संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और केंद्र सरकार का लगभग हर मंत्री दिल्ली में मौजूद है. बावजूद इसके एक भी मंत्री को इतनी फुरसत नहीं मिली कि शहीदों के सम्मान में एयरपोर्ट तक पहुंचता.

Advertisement

केंद्र ही नहीं, बिहार सरकार के मंत्रियों ने भी अपने प्रदेश के जवानों की शहादत को भुला दिया. जब जवानों के शव पटना पहुंचे तो वहां नीतीश सरकार का एक भी मंत्री मौजूद नहीं था. हालांकि जेडीयू से हाल में अलग हुई बीजेपी के कई नेता यहां जरूर पहुंचे. इनमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल थे. आरजेडी की ओर से भाई वीरेंद्र हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement