scorecardresearch
 

BJP संसदीय दल की बैठक आज, झारखंड में CM, J-K में सरकार गठन पर होगी चर्चा

झारखंड और जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की औपचारिक बैठकों का सिलसिला बुधवार से शुरू हो रहा है. नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे से पार्टी के संसदीय दल की बैठक है जिसमें दोनों प्रदेशों की स्थिति और सरकार गठन पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
Amit Shah
Amit Shah

झारखंड और जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की औपचारिक बैठकों का सिलसिला बुधवार से शुरू हो रहा है. नई दिल्ली में सुबह 11:30 बजे से पार्टी के संसदीय दल की बैठक है जिसमें दोनों प्रदेशों की स्थिति और सरकार गठन पर चर्चा होगी.

झारखंड में बीजेपी और आजसू गठबंधन 42 सीटें जीतकर बहुमत ले चुका है. बताया जा रहा है कि यहां मुख्य चर्चा मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनाने पर केंद्रित रहेगी. जबकि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए संभावित साझेदारी और समीकरणों पर विचार किया जाएगा.

पांच CM, जो चुनाव हारे

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में किसी पार्टी के पास बहुमत नहीं है. यहां मिली-जुली सरकार की ही संभावना है जो बीजेपी और एनसी या बीजेपी और पीडीपी या कांग्रेस और पीडीपी की हो सकती है. हालांकि मंगलवार शाम को सूत्रों ने जानकारी दी कि बीजेपी उमर अब्दुल्ला की एनसी के साथ सरकार बनाने पर विचार कर रही है. दिल्ली में औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पुरानी अदावत भुलाने के संकेत देते हुए कहा कि पार्टी ने 'सभी विकल्प' खुले रखे हैं. उन्होंने कहा, 'तीन संभावनाएं बनती हैं. या हम किसी को समर्थन दें, या किसी का समर्थन लें या सरकार में शामिल हों. हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं.'

Advertisement

बीजेपी के संसदीय दल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं. मंगलवार को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद भी बीजेपी कोर ग्रुप ने एक अनौपचारिक बैठक की थी.

 

Advertisement
Advertisement