scorecardresearch
 

विजय सिंगला ने दिया था भरोसा, मामू करा देंगे काम

घूसकांड में रेल मंत्री पवन बंसल बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. सीबीआई के सूत्रों के हवाले से खबर है कि घूसकांड के आरोपियों ने रेल मंत्री से काम कराने का दावा किया था.

Advertisement
X
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

घूसकांड में रेल मंत्री पवन बंसल बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. सीबीआई के सूत्रों के हवाले से खबर है कि घूसकांड के आरोपियों ने रेल मंत्री से काम कराने का दावा किया था.

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि विजय सिंगला अपने मामा पवन बंसल का रसूख इस्तेमाल कर रहा था. अन्य आरोपियों से बातचीत के दौरान विजय सिंगला ने भरोसा दिया था कि नियुक्ति और तबादले को लेकर मामू करा देंगे काम. इसका खुलासा आरोपियों के फोन कॉल्स रिकॉर्ड से हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक आरोपी विजय सिंगला, महेश कुमार और संदीप गोयल की कई बार बातचीत हुई. सीबीआई के पास आरोपियों की बातचीत के 1000 फोन कॉल्स उपलब्ध हैं. बातचीत के दौरान कई बार पवन बंसल का नाम लिया गया.

इन अहम जानकारियों का खुलासा घूसकांड के आरोपियों की बातचीत का इंटरसेप्ट करने के बाद हुआ. खबर यह भी है कि सीबीआई के पास विजय सिंगला और पवन बंसल की बातचीत के रिकॉर्ड भी है पर दोनों के बीच क्या बात हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है.

Advertisement

पवन बंसल के निजी सचिव से हुई पूछताछ
रेल घूसकांड के संबंध में सीबीआई ने राहुल भंडारी से पूछताछ की. भंडारी से आरोपी विजय सिंगला और महेश कुमार से नजदीकियों को लेकर पूछताछ हुई. गौरतलब है कि पवन बंसल का निजी सचिव है राहुल भंडारी.

आरोपियों का हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट
सीबीआई सूत्रों ने जानकारी दी कि रेल घूसकांड के आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है. जांच एजेंसी का कहना है कि आरोपी जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं दे रहे हैं. ऐसे में कोर्ट से पोलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग की जा सकती है.

पवन बंसल से पूछताछ कर सकती है सीबीआई
सीबीआई रेल मंत्री पवन बंसल से पूछताछ कर सकती है. बंसल के भांजे विजय सिंगला ने पूछताछ में बड़ी साजिश का इशारा किया है जबकि बंसल ने उससे किसी भी कारोबारी रिश्ते से इनकार किया था. सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार की पदस्थापना से जुड़ी कथित रिश्वतखोरी के सिलसिले में सीबीआई रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से स्पष्टीकरण मांग सकती है.

Advertisement
Advertisement