scorecardresearch
 

अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर हम संकल्पबद्ध: नरेंद्र मोदी

इसरो के पीएसएलवी सी-23 रॉकेट के प्रक्षेपण का साक्षी बनने श्रीहरिकोटा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अंतरिक्ष कार्यक्रम को और गति देने को संकल्पबद्ध है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसरो के पीएसएलवी सी-23 रॉकेट के प्रक्षेपण का साक्षी बनने श्रीहरिकोटा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अंतरिक्ष कार्यक्रम को और गति देने को संकल्पबद्ध है.

चेन्नई से विशेष हेलीकॉप्टर पर श्रीहरिकोटा पहुंचने के कुछ घंटे बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘पीएसएलवी सी-23 प्रक्षेपण के लिए आज रात और सोमवार सुबह श्रीहरिकोटा में रहूंगा. अपने दौरे के दौरान वैज्ञानिकों से मिलूंगा. उत्सुक हूं.’ कुछ मिनट बाद, एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम को और गति देने को संकल्पबद्ध है.’ इस बीच, एक वरिष्ठ इसरो अधिकारी ने बताया कि मोदी को पीएसएलवी सी-23 प्रक्षेपण यान दिखाने लॉंच पैड ले जाया जा रहा है. वैज्ञानिक उन्हें जानकारी देंगे.

इस बीच, इसरो ने कहा कि उलटी गिनती प्रक्रिया सहज रूप से प्रगति कर रही है और पीएसएलवी सी-23 के दूसरे चरण (पीएस2) में नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड प्रणोदक भरने का कार्य रविवार शाम साढ़े छह बजे पूरा हो गया. पीएसएलवी सी-23 का प्रक्षेपण कल सुबह 9.52 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से होगा. उसके साथ चार देशों के पांच विदेशी उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement