अमेरिका के प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान को रद्द किये जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए भाजपा ने कहा कि मोदी को भारतीय जनता की स्वीकार्यता चाहिए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.
मोदी की आलोचना किये जाने पर कांग्रेस पर पटलवार करते हुए भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उनकी पार्टी में कार्यकर्ता कड़ी मेहनत से नेता बनते हैं जबकि कांग्रेस में केवल एक परिवार के नेता होते हैं.
मोदी के व्याख्यान को रद्द किये जाने के संबंध में पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को भारत की जनता की स्वीकार्यता चाहिए. उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र नहीं चाहिए. गुजरात में उनके नेतृत्व में तरक्की पर पूरी दुनिया के लोग अनुसंधान कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में बैठकर एक लॉबी क्या सोच रही है उससे हमें कोई मतलब नहीं है.
जावड़ेकर ने कहा, ‘यह मामूली मुद्दा है. छात्र मोदी को सुनना चाहते थे. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संस्थान ने उसमें रोड़ा डाल दिया.’ व्हार्टन स्कूल में इस महीने के अंत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले मोदी के व्याख्यान को संस्थान ने रविवार को रद्द कर दिया. विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों और छात्रों ने मोदी को निमंत्रण दिये जाने का विरोध किया था.