scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: इटली की अदालत में गवाही नहीं देंगे एंटनी

भारत के रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में इटली की अदालत में गवाही नहीं देंगे. भारत ने गवाही के लिए उनके इटली पहुंचने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
ए.के. एंटनी
ए.के. एंटनी

भारत के रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में इटली की अदालत में गवाही नहीं देंगे. भारत ने गवाही के लिए उनके इटली पहुंचने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

3600 करोड़ रुपये के सौदे में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही इटली की अदालत ने एंटनी को संभावित गवाह की सूची में शामिल किया था.

इटली से मिली खबरों में कहा गया है कि नगर के जस्टि बुस्तो आरसिजो ने एंटनी, पूर्व ब्रिटिश रक्षा मंत्री ज्योफ हून और रतन टाटा को संभावित 80 गवाहों की सूची में शामिल करने को मंजूरी दी थी.

मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एस. पी. त्यागी और उनके तीन रिश्तेदारों से सीबीआई ने 362 करोड़ रुपये की दलाली के आरोपों के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है.

खबरों में कहा गया है कि जस्टिस ने जिन गवाहों के नाम को मंजूरी दी है, उनमें सभी को गवाही के लिए नहीं बुलाया जा सकता.

रक्षा मंत्रालय में उच्च सूत्रों ने कहा कि भारत से बाहर अदालत में एंटनी के उपस्थित होने का कोई सवाल ही नहीं है.

Advertisement
Advertisement