राजस्थान के अजमेर के पास हाईवे पर तेल ट्रक एक दूसरी गाड़ी से भिड़ गया. इस टक्कर से ट्रक में भयानक आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में तेल टैंकर राख हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की झुलस कर मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा अजमेर में नेशलन हाईवे नंबर 8 पर हुआ. बताया जा रहा है कि टैंकर की गई गाड़ियों से टक्कर हुई है. ट्रक्कर के बाद आग ने जोर पकड़ लिया और धुएं का गुबार चारो तरफ फैाल गया. देखें वीडियो.
Four people were killed after their car collided with a truck coming from the opposite direction at National Highway 8 near Ajmer on Tuesday morning, police said. National Highway 8 in Rajasthan's Ajmer. Watch video to know more.