उदयपुर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए सामूहिक वैश्यावृति और रेव पार्टी में मशगूल 16 लड़कियों सहित 80 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उप अघीक्षक रानू शर्मा ने बताया कि सोमवार को उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उदय पैलेस होटल एंड रिसोर्ट में रेव पार्टी होने की सूचना मिली थी. दबिश देने पर सात स्थानों पर सामूहिक वैश्यावृति करते हुए और रेव पार्टी मे शामिल 16 लड़कियों समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रेव पार्टी और सामूहिक वैश्यावृति रिसोर्ट मालिक पंकज बंसल और उनकी पत्नी नीलिमा बंसल करवा रहे थे.
शर्मा ने बताया इसके लिए लड़कियों को भोपाल, दिल्ली, नीमच, मुम्बई, आगरा, अहमदाबाद से दलालों के मार्फत बुलाया गया था. रेव पार्टी में आए अधिकतर ग्राहक कपड़ा और मार्बल व्यवसाई थे, जो अहमदाबाद, सूरत, किशनगढ, डूंगरपुर और वलसाड के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान रिसोर्ट संचालक पंकज बंसल मौके से फरार हो गया, लेकिन मौके से उसकी पत्नी नीलिमा बंसल को गिरफ्तार किया गया है. नीलिमा के पास से बडी तादाद में नकदी भी बरामद हुई है. पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों पर पीटा एक्ट में कार्यवाही कर रही है.
-इनपुट भाषा से