scorecardresearch
 

2000 का नोट छुट्टा ना होने से छोटे व्यापारी परेशान

विधानसभा के सामने जहां छोले-कुलचे, पोहे और पराठें की स्टाल की लाईनें लगी रहती है, वहां पर जब पोहे वाले से इसके बारे में पूछताछ की तो पोहे वाले ने 2000 का नोट लेने से साफ इनकार किया.

Advertisement
X
2000 का नोट खुलने की टेंशन
2000 का नोट खुलने की टेंशन

बैंकों में जाएं या फिर एटीएम में, हर जगह सिर्फ दो हजार के नोट ही देखने को मिल रहे है. सरकारें कैशलेस की बातें तो करती है मगर अभी भी 30 फीसदी छोटे व्यपारी भी कैशलेस नहीं हुए हैं. ऐसे में दो हजार के चेंज से दुकानदार से लेकर ग्राहक तक कैसे दो चार हो रहे हैं इसकी पड़ताल करने आजतक की टीम जयपुर की सड़कों पर निकली.

विधानसभा के सामने जहां छोले-कुलचे, पोहे और पराठें की स्टाल की लाईनें लगी रहती है, वहां पर जब पोहे वाले से इसके बारे में पूछताछ की तो पोहे वाले ने 2000 का नोट लेने से साफ इनकार किया. पोहे वाले रवीश ने कहा कि नोटबंदी के बाद से मार्किट 50 प्रतिशत तक गिर गई है, पोहा सिर्फ 15 से 20 रुपये तक का होता है लेकिन क्योंकि लोग 2000 का नोट देते है इसी कारण काफी दिक्कत आती है.

Advertisement

वहीं साथ में ही सचिवालय के पान की दुकान है जहां 20 से लेकर 40 रुपये तक का पान मिलता है, पान वाले से जब आजतक की टीम ने 2000 का नोट दिखा पान मांगा तो उसने पान देने से मना कर दिया. पान वाले ने बोला कि नोटबंदी के बाद से ही धंधा एक दम चौपट हो गया है, ग्राहक पान खाने ही नहीं आ रहे है.

खुलवाने के इधर-उधर पड़ता है दौड़ना

ऐसा ही हाल ऑटो और ई-रिक्शावालों का था, उन्होंने कहा कि हम तो ग्राहक से पहले ही पूछ लेते हैं कि आपके पास खुदरा है कि नहीं है. अगर खुदरा नहीं होता है तो आस-पास जाकर लाने की कोशिश करते हैं और फिर भी नहीं मिलता है तो सवारी बैठाने से मना कर देते हैं. ई-रिक्शावाले ने कहा कि बहुत सारे ग्राहक जिनके पास 2000 के नोट होते हैं वो हमें पहले बताते नहीं है कि उनके पास 2000 के नोट है, इस डर से कि हम मना नहीं कर दें. जब वो उतरकर 2000 के नोट थमाते हैं तब हमें इधर-उधर खुदरा कराने के लिए भागना पड़ता है. अगर खुदरा फिर भी नहीं मिल पाता है तो हम ग्राहक को बिना पैसै लिए जाने देते हैं. इससे हमारा नुकसान हो जाता है.

Advertisement

इसी प्रकार आईसक्रीम वाले, लस्सी वाले और अन्य छोटे दुकानदारों को नोटबंदी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अधिकतर दुकानदारों का कहना था कि नोटबंदी के बाद शुरुआती 15 दिन तो काम बिल्कुल ठप रहा लेकिन अब थोड़ा बहुत काम ठीक रहता है.

Advertisement
Advertisement