scorecardresearch
 

राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार साढे़ 6 हजार कांस्टेबलों को आज बनाएगी हेड कांस्टेबल

राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए बुधवार को कई हजार पुलिस कांस्टेबलों का प्रमोशन करने जा रही है. इसके लिए कांस्टेबलों के परिजनों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल)
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फाइल)

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार लोकलुभावने फैसले लेकर जनता का विश्वास बनाए रखने की हरसंभव कोशिश में जुटी है. इन्हीं लोकप्रिय फैसलों में राज्य की बीजेपी सरकार अब बुधवार को साढ़े 6 हजार पुलिस कांस्टेबलों को तरक्की दे रही है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को एक साथ 6,625 पुलिस कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाएगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान भर से उन कांस्टेबलों को जो 18 साल तक की पुलिस सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें जयपुर बुलाया गया है और साथ ही उनसे यह भी कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ आएं. राजधानी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उन्हें कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनाएंगी.

राजस्थान के डीजीपी ओपी गहरोत्रा ने सभी पात्र कॉन्स्टेबलों को चिट्ठी लिखी है कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जो कांस्टेबल अपने सेवा के 18 साल पूरे कर लिए हैं उन्हें एक साथ  राज्य सरकार हेड कांस्टेबल बना रही है. हम इस तरह की कोशिश कर रहे हैं कि राजस्थान में अब कोई भी पुलिस वाला कांस्टेबल के पद से रिटायर नहीं हो बल्कि हेड कांस्टेबल बनकर रिटायर हो.

Advertisement

डीजीपी की ओर से लिखी गई चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि राजस्थान सरकार के इस कदम से पुलिस वालों का मनोबल बढ़ेगा और आप सभी लोग एक साथ आकर यहां पर हेड कांस्टेबल बनने का अपना प्रमाण पत्र लीजिए.

विपक्ष ने साधा निशाना

राजस्थान सरकार ने कहा है कि इसके बाद भी कांस्टेबलों के हेड कांस्टेबल बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी और करीब-करीब 50 फीसदी कांस्टेबल राजस्थान सरकार के इस कदम से हेड कांस्टेबल बन जाएंगे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यह समारोह राजस्थान पुलिस अकादमी के स्टेडियम में कर रही हैं.

दूसरी ओर, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि देश में पहली बार इस तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है, जहां न कोई लिखित परीक्षा, ना कोई साक्षात्कार, लेकिन चुनाव को देखते हुए सीधे राजस्थान सरकार कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बना रही है.

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि जिस तरह से कार्यक्रम किया जा रहा है उसे देखकर तो यही लगता है यह वसुंधरा सरकार के मानसिक दिवालियापन का नतीजा है. इस तरह से जबरदस्ती करके वोट नहीं लिया जा सकता.

Advertisement
Advertisement