राजस्थानः गहलोत सरकार से नाराज युवाओं ने शुरू किया 'नौकरी नहीं तो वोट नहीं' अभियान
राजस्थान में बेरोजगारों ने 9 दिनों तक धरना दिया था, जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति बनायी थी. मगर मंत्रिमंडलीय समिति से 16 सूत्रीय मांगों के निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगार नौजवानों ने सरकार के खिलाफ उपचुनावों में मोर्चा खोल लिया है.
राजस्थान के बेरोजगार नौजवानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बेरोजगारों ने राजस्थान में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है और कांग्रेस को वोट नहीं देने की मुहिम शुर कर दी है. गुरुवार के दिन इन नौजवानों ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से 'नौकरी नहीं तो वोट नहीं' अभियान की शुरुआत कर दी.
इससे पहले पहले युवाओं ने ट्विटर पर 'नौकरी नहीं तो वोट नहीं' को लेकर 3.50 लाख से अधिक ट्वीट किए. ये मुद्दा ट्विटर पर देश में पहले नंबर पर भी ट्रेंड किया था.'नौकरी नही तो वोट नहीं' अभियान की शुरुआत गुरुवार के दिन राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से हुई. इस अभियान के तहत राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में 3 स्थानों पर अलग-अलग जगह युवा बेरोजगारो ने मीटिंग करके कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की.
नौजवानों ने अपनी मांगें पूरी होने तक अभियान जारी रखने की बात कही. बेरोजगार नौजवानों ने राजसमंद के बाद शुक्रवार यानी 5 मार्च से उदयपुर और उसके बाद सहाड़ा, भीलवाड़ा और सुजानगढ़ में भी अभियान चलाने का ऐलान किया है. 10 मार्च से राजसमंद ,उदयपुर, वल्लभनगर, चूरू, सुजानगढ़, भीलवाड़ा, सहाड़ा विधानसभा उप चुनाव क्षेत्रों से पोस्टर एवं पर्चा वितरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.
Advertisement
क्या हैं मांगें?
स्कूल व्याख्यता भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए
ANM GNM नर्सिंग 2013 भर्ती पूरी की जाए
प्रयोगशाला सहायक 2018 भर्ती के 1534 पदों की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए.
2013 पंचायत राज एलडीसी भर्ती के 10,029 पदों पर जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी की जाए.
राजस्थान पुलिस भर्ती 2018, रीट शिक्षक भर्ती 2016
सूचना सहायक भर्ती 2013
आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती 2013 की वेटिंग लिस्ट जारी की जाए.
शिक्षक भर्ती 2012 के अधिक अंक वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाए
नई RAS 2021, स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती, पशुधन सहायक ग्राम विकास अधिकारी, फायरमैन सेफ्टी ऑफिसर, AEN JEN pti, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती सहित सभी विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तियां निकालीं जाएं. -सभी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए.
AEN 2018 भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए
RAS 2018 भर्ती की साक्षात्कार तिथि जारी की जाए
पेपर लीक प्रकरणों को रोकने एवं फर्जी डिग्रियों के रोकथाम के लिए अलग से सिस्टम स्थापित किया जाए और छात्रों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के साथ एक कमेटी का गठन किया जाए. पेपर लीक प्रकरण एवं फर्जी डिग्रियों के मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया जाए.
भर्ती परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और परीक्षा पेपर में विसंगतियां करने वाले पेपर सैटर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का नियम बनाया जाए.
ऊर्जा विभाग में 6000 पदों पर तकनीकी सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करवाने के साथ ही तकनीकी सहायक का एग्जाम ऑफलाइन हो. भर्ती परीक्षा में 5 वर्ष की छूट रखी जाए. तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा का पैटर्न 2013 का रखा जाए एवं ऊर्जा विभाग में 9000 पदों पर भर्ती की घोषणा की जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी हो.
बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यो का कोटा समाप्त किया जाए और UPSC की तर्ज पर राजस्थान की परीक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाए.
बेरोजगारो के साथ बदसलूकी और गाली-गलोच करने वाले मानसरोवर डिप्टी संजीव चौधरी को हटाया जाए.
SI 2021 भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए
रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 2018 की सूची जारी करके चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए
एग्रीकल्चर जेट परीक्षा का शुल्क कम किया जाए
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तर्ज पर रीट शिक्षक भर्ती सहित अन्य भर्तियों के परीक्षार्थियों को भी फिंगरप्रिंट के बाद ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जाए
फार्मासिस्ट भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि जारी
गौरतलब है कि राजस्थान में नौजवानों ने इन मांगों को लेकर नौ दिन तक धरना दिया था, जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति बनाई थी. मंत्रिमंडलीय समिति से भी 16 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं होने से नाराज बेरोजगार नौजवानों ने विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.