scorecardresearch
 

कोटा में हिंदू कारोबारी और मुस्लिम ड्राइवर को गोतस्कर बताकर पीटा

जानकारी के अनुसार देवास निवासी प्रवीण तिवारी जयपुर के चौमू से अपने डेयरी व्यवसाय के लिए ट्रक से जर्सी गाय खरीद कर देवास ले जा रहे थे. उन्हें कोटा की सीमा में स्थित हैंगिंग ब्रिज टोल पर 5-6 लोगों ने रोक लिया. प्रवीण के साथ ड्राइवर अहमद अली भी था.

Advertisement
X
कोटा में मारपीट
कोटा में मारपीट

राजस्थान में गोरक्षा के नाम पर भीड़तंत्र की गुंडागर्दी की एक और घटना सामने आई है. जिसमें कथित गोरक्षकों ने गाड़ी में गाय ले जा रहे दो व्यक्तियों की जमकर पिटाई की. यह घटना रकबर खान की हत्या से पहले 19 जुलाई की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

मामला कोटा का है, जहां शहर की बाहरी सीमा पर गुजर रहे एक ट्रक को निशाना बनाया गया. जानकारी के अनुसार देवास निवासी प्रवीण तिवारी जयपुर के चौमू से अपने डेयरी व्यवसाय के लिए ट्रक से जर्सी गाय खरीद कर देवास ले जा रहे थे. उन्हें कोटा की सीमा में स्थित हैंगिंग ब्रिज टोल पर 5-6 लोगों ने रोक लिया. प्रवीण के साथ ड्राइवर अहमद अली भी था.

आरोप है कि इन लोगों ने गोतस्करी का आरोप लगाते हुए प्रवीण तिवारी और अहमद अली को पीटना शुरु कर दिया. इतना ही नहीं, मारपीट करने वालों ने जल्दी ही अपने साथियों को बुला लिया और फिर दोनों की बुरी तरह पिटाई की.

यह घटनाक्रम देखकर टोल से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रात करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को गोरक्षकों के चंगुल से छुड़ाया.

Advertisement

पीड़ितों ने लगाया लूटपाट का आरोप

ट्रक में गाय ले जा रहे दोनों लोगों का कहना है कि उन्हें गोरक्षकों ने बेवजह मारा है. साथ ही उनकी जेब से करीब 8 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे, जहां से गाय किशोरपुरा गोशाला में भेज दी गई है.

आरोपियों पर केस दर्ज  

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मारपीट करने वाले 5 गोरक्षकों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया है. जबकि 8-10 अन्य लोगों पर केस किया गया है. पांच आरोपियों को फिलहाल शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिनमें अर्जुन, नरेश उर्फ निक्कु, अजय, अर्जुन और योगेश शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement