राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक की बात कही गई है. ये आदेश 27 अक्टूबर से लागू होगा.
Rajasthan Education Minister Govind Singh Dotasra: Rajasthan government has issued a circular barring use of mobile phones in classes for both teachers and students at schools. The order will be implemented from 27th October. pic.twitter.com/7eTPXIM2JM
— ANI (@ANI) October 9, 2019
राजस्थान में लगातार शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक क्लास में मोबाइल फोन बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी किया है. विभाग ने यह भी कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक के बावजूद यदि कोई शिक्षक अपनी कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो स्कूल प्रभारी उसके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है.
इससे पहले साल 2017 में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों पर क्लास में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा था. आदेश में कहा गया था कि अगर पढ़ाई लिखाई के काम के लिए मोबाइल लेकर जाना भी पड़े तो इसके लिए पहले स्कूल मुखिया से मंजूरी लेकर बाकायदा विशेष रजिस्टर में दर्ज करना होगा.