scorecardresearch
 

गहलोत बोले- विधायकों के पार्टी छोड़ने पर मायावती की नाराजगी स्वाभाविक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बीएसपी के विधायकों का कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती का नाराज होना स्वभाविक है लेकिन उन्हें बड़ा दिल रखना चाहिए, क्योंकि ये विधायक राज्य के हित में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. गहलोत ने कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती को समझना चाहिए कि उन्होंने कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की है.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो-TWITTER)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो-TWITTER)

  • बड़ा दिल रखें मायावती- सीएम अशोक गहलोत
  • 'विधायक राज्य के हित में कांग्रेस में शामिल हुए'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बीएसपी के विधायकों का कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती का नाराज होना स्वभाविक है लेकिन उन्हें बड़ा दिल रखना चाहिए, क्योंकि ये विधायक राज्य के हित में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. गहलोत ने कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती को समझना चाहिए कि उन्होंने कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की है.

मायावती को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये विधायक खुद से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. ये चाहते हैं कि सरकार स्थायी हो क्योंकि अगर सरकार स्थायी होगी तो विकास ज्यादा होगा, सरकार लोगों की समस्याओं को ठीक से समझ पाएगी और ये विधायक भी अपने क्षेत्र की समस्याएं बेहतर ढंग से सुलझा पाएंगे.

गहलोत ने कहा कि मायावती उनके बारे में जानती हैं कि वे किस तरह के आदमी हैं. अशोक गहलोत बोले, "मैं ऐसा आदमी हूं कि जब मैं कांग्रेस का संगठन महासचिव था तो मैं सोनिया गांधी के साथ मायावती के साथ खड़ा हुआ था इसलिए मैं हॉर्स ट्रेडिंग नहीं कर सकता. यह बीजेपी के लोग करते हैं बीजेपी के लोग खरीद-फरोख्त करते हैं. जैसे गोवा और कर्नाटक में उन्होंने किया है यह उनकी फितरत है. यह हमारी फितरत नहीं है."

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा कि मायावती जी को समझना होगा कि हम समान विचारधारा के लोग हैं. जब कांशीराम जिंदा थे तो उनकी सीटें कम थी. इसके बावजूद हमने उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाई थी. इसलिए इस तरह के आरोप लगाना गलत है कि हमने कोई पार्टी तोड़ी है. ये राज्य हित में लिया गया फैसला है. बता दें कि राजस्थान में बसपा के सभी छह विधायक सोमवार देर रात कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 100 बढ़कर 106 हो गई है.

Advertisement
Advertisement