डिजिटल इंडिया के इस दौर में एक गधा भविष्य बताने का काम कर रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में अंधविश्वास की ऐसी ही 'लीला' बीते दिनों से देखने को मिल रही है. गंगाराम नाम के इसे गधे को देखने और भविष्य जानने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है.
रोज सैकड़ों लोग जानते हैं
भविष्य
हैरत की बात ये है कि गधे से अपना भविष्य जानने में सैकड़ों लोग इच्छुक नजर आते हैं.
इलाके में रोज गंगाराम नाम के इस गधे का शो आयोजित किया जाता है. भविष्य बताने के लिए रोज गधे के करीब 7 शो
होते हैं. गधे के शो की एंट्री फीस उसका मालिक लोगों से 10 रुपये वसूलता है.
गधा देता है सटीक
जवाब!
लोगों का ऐसा मानना है कि गंगाराम गधा यहां आए लोगों के सवालों के सही जवाब देता है. मालिक लोगों से सवाल पूछकर गधे से
जवाब पूछता है. दिलचस्प है कि गधे के जवाबों से यहां आए तमाशबीन और भविष्य जानने की
इच्छा रखने वाले लोग भी संतुष्ट नजर आते हैं.
'दैवीय कृपा का असर'
गधे गंगाराम का मालिक
मोहम्मद इसे तालीम और दैवीय कृपा की देन बताता है, लेकिन गधे पर तालीम और देवीय कृपा का असर
भी समझ से परे की बात नजर आती है.