scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव 2018: बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा जीते

दौसा जिले की बांदीकुई सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राम किशोर सैनी ने चुनाव लड़ा है. जबकि कांग्रेस के टिकट पर गजराज खटाना मैदान में हैं.

Advertisement
X
बांदीकुई सीट पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर
बांदीकुई सीट पर BJP और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा ने जीत दर्ज की है. बीते सात दिसंबर को राज्य की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हुआ था. यहां 74 प्रतिशत मतदान हुआ था. दौसा जिले की बांदीकुई सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राम किशोर सैनी ने चुनाव लड़ा था.

सामान्य वर्ग की यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दौसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 2 लाख 98 हजार है, जिसमें 19 फीसदी एससी आबादी है, जबकि 15 फीसदी आबादी एसटी है.

2013 चुनाव का रिजल्ट

अलका सिंह (बीजेपी)- 41,136 (30%)

शैलेंद्र जोशी (NPEP)- 35,359 (26%)

रामकिशोर सैनी (कांग्रेस)- 28,671 (21%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

रामकिशोर सैनी (निर्दलीय)- 42,200 (39%)

शैलेंद्र जोशी (बीजेपी)- 29,250 (27%)

Advertisement

गजराज खटाना (कांग्रेस)- 24,301 (22%)

जिले का चुनावी समीकरण

यहां कुल 5 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से 3 बीजेपी के पास हैं, जबकि 2 सीटों पर नेशनल पीपुल्स पार्टी का कब्जा है. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 9,26,530 वोटर्स थे, जिनमें से 6,85,805 लोगों (74%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. जिले की तीन सीट सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1-1 सीट अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षति है. जिले में करीब मुस्लिम आबादी 3 फीसदी से भी कम है.

राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बसा दौसा जिला, अलवर-करौली और सवाई माधोपुर से घिरा है. यह जिला जयपुर संभाग के अंतर्गत आता है. 1991 से पहले यह जयपुर जिले का हिस्सा था.

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

'To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.'

Advertisement
Advertisement