scorecardresearch
 

इन नेताओं से वसुंधरा की 'रार', कहीं रोक न दे बीजेपी की रफ्तार!

राजस्थान में इस साल के  अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में चुनाव से पहले बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं. विरोध करने वालों में वो नेता हैं, जिनका बीजेपी में बड़ा कद रहा है, लेकिन अब वह पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं.

Advertisement
X
घनश्याम तिवाड़ी, मानवेंद्र सिंह, हनुमान बेनीवाल, नरपत सिंह राजवी
घनश्याम तिवाड़ी, मानवेंद्र सिंह, हनुमान बेनीवाल, नरपत सिंह राजवी

ग्वालियर राजघराने की बेटी और धौलपुर के शाही परिवार की बहू व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के व्यक्तित्व और व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा रहती है. जनप्रतिनिधि होने के बावजूद वसुंधरा राजे तक आम व खास दोनों ही वर्ग की पहुंच को टेढ़ी खीर माना जाता है.

विपक्ष जहां उन पर अभिमानी होने के आरोप लगाता रहता है, वहीं कई बार भारतीय जनता पार्टी के अंदर से ही उनके खिलाफ नाराजगी के स्वर भी सुनने को मिलते हैं. ऐसे में अब जबकि राजस्थान एक बार फिर विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है, तो सवाल ये उठ रहे हैं कि वसुंधरा राजे के प्रति नेताओं की नाराजगी भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसानदायक न बन जाए.

इस कड़ी में राजस्थान बीजेपी के कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने वसुंधरा राजे के आचरण की आलोचना करते हुए पार्टी से नाता तोड़ लिया है. इनमें घनश्याम तिवाड़ी, मानवेंद्र सिंह और हनुमान बेनीवाल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे और  पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत राजवी ने पार्टी में रहते हुए ही वसुंधरा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisement

घनश्याम तिवाड़ी

घनश्याम तिवाड़ी बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते थे. वह भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे हैं, लेकिन वसुंधरा सरकार से उनके वैचारिक मतभेद सार्वजनिक तौर पर देखने-सुनने को मिले. 6 बार विधायक निर्वाचित हुए, जिनमें से दो बार उन्हें मंत्री बनने का अवसर भी मिला. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले तिवाड़ी को उम्मीद थी कि वसुंधरा राजे उन्हें मंत्रिमंडल में निश्चित रूप से शामिल करेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद वह वसुंधरा के खिलाफ बयानबाजी करने लगे.

बीजेपी से अलग होकर तिवाड़ी ने 'भारत वाहिनी' नाम से राजनीतिक दल का गठन कर लिया है, जिसे चुनाव आयोग से भी मान्यता मिल गई है. हालांकि, उन्होंने अपने बेटे अखिलेश को पार्टी का संस्थापक और अध्यक्ष बनाया है. तिवाड़ी विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का आह्वान कर चुके हैं और साथ ही वह गैर बीजेपी-कांग्रेस मोर्चा गठित करने की भी कोशिश में जुटे हुए हैं.

मानवेंद्र सिंह

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह भी भारतीय जनता पार्टी से अलग हो गए हैं. उन्होंने सितंबर के आखिरी हफ्ते में बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली आयोजित की और बीजेपी से अपने परिवार का चार दशक पुराना रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया. मानवेंद्र सिंह ने यहां तक कह दिया कि 'कमल का फूल, बड़ी भूल' थी.

Advertisement

मानवेंद्र के पिता जसवंत सिंह और सीएम वसुंधरा राजे के बीच पहले काफी अच्छे संबंध थे, लेकिन पिछले सात-आठ साल में दोनों के बीच दूरी पैदा हो गई. इसी का नतीजा था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से जसंवत सिंह को टिकट देने के बजाय कर्नल सोनाराम चौधरी को मैदान में उतारा गया. जसवंत का टिकट कटने के पीछे वसुंधरा राजे को ही मुख्य कारण माना गया.

बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद जसवंत सिंह निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़े. मोदी लहर के बावजूद जसवंत सिंह 4 लाख से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे, लेकिन जीत नहीं पीए. मानवेंद्र बीजेपी का हिस्सा थे, मगर उन्होंने अपने पिता के खिलाफ और बीजेपी प्रत्याशी सोनाराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने से मना कर दिया.

इसके बाद मानवेंद्र को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर करने के साथ-साथ पार्टी से निकाल दिया गया. बीजेपी छोड़ने से पहले उन्होंने वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा में भी शिरकत नहीं की. यहां तक कि मानवेंद्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र शिव में वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा कराने से भी इंकार कर दिया.

मानवेंद्र सिंह का जाना क्या बीजेपी को चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है? इस सवाल पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर मानवेंद्र कांग्रेस का दामन थामते हैं तो मारवाड़ में पार्टी को फायदा पहुंच सकता है और बीजेपी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां राजपूत समाज का प्रभुत्व है और दशकों से राजनीति में सक्रिय जसवंत सिंह और उनके परिवार का यहां खासा असर है.

Advertisement

नरपत सिंह राजवी

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद और बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी ने भी अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने हाल ही में वसुंधरा राजे को एक चिट्ठी लिखकर बताया कि जयपुर के बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. नरपत के इन आरोपों ने कांग्रेस को बड़ा मौका दे दिया है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट बीजेपी पर संस्थागत भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. नरपत के आरोपों पर पार्टी को बाकायदा सफाई देनी पड़ी और नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की.

हालांकि, नरपत सिंह राजवी ने बीजेपी छोड़ने या कांग्रेस में जाने का कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन उनके ये विरोधी स्वर बीजेपी के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने 2008 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था और जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2013 के चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की. बेनीवाल ने वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ जैसे बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर भींवसर सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए.

नागौर जिले से ताल्लुक रखने वाले बेनीवाल राज्य के बड़े जाट नेता के तौर पर उभरे हैं. बीजेपी से नाराजगी के बीच आगामी चुनाव के मद्देनजर वो जाट समुदाय को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही घनश्याम तिवाड़ी के साथ गठजोड़ की भी बात चल रही है. अगर ऐसे समीकरण बन पाते हैं या ये नेता और दल चुनाव में बीजेपी के विरोध करते हैं तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. बता दें कि नागौर, सीकर, झुंझनू, भरतपुर और जोधपुर को जाट बेल्ट कहा जाता है और जाट समुदाय का राज्य की करीब 60 सीटों पर प्रभाव है.

Advertisement

बीजेपी से बगावत करने वाले नेताओं से पार्टी का राज्य में राजनीतिक समीकरण बिगड़ता दिख रहा है. घनश्याम तिवाड़ी ब्राह्मण नेता हैं,  जबकि मानवेंद्र सिंह और नरपत सिंह राजवी राजपूत समुदाय से आते हैं. वहीं, हनुमान बेनीवाल जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

राजस्थान की राजनीति में इन तीनों समाज का का अच्छा खासा असर है. ऐसे में इनका गठजोड़ और समर्थन या विरोध बीजेपी के लिए सत्ता की वापसी में बड़ी बाधा बन सकता है. ऐसे में इन चारों नेताओं पर प्रदेश के लोगों की नजर है.

 

Advertisement
Advertisement