कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश में आ रहे सभी विदेशी नागरिकों की स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं. राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने आदेश दिए हैं कि सभी विदेशी, जो राजस्थान में आएं, उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आएं या न आएं, उनकी स्क्रीनिंग की जाए. राजस्थान सरकार के आदेश के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए और उसका इलाज किया जाए.
बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी प्रतिबंध
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश भी दिए हैं कि यातायात कर्मी ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल न करें. राजस्थान सरकार ने प्रदेश के राजकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया कि जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में एक एंबुलेंस कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए तैनात होगी. इसके अलावा कॉलर ट्यून के जरिए कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी और कूड़ा जुटाने वाली गाड़ियों के जरिए भी कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: जानिए, कोरोना वायरस से मेरठ में क्यों फल फूल रहा है कैंची व्यापार?
6948 लोगों का कोरोना वायरस के लिए सर्वे
राजस्थान में अभी तक कोरोना वायरस के लिए 27771 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. राजस्थान में अब तक चीन से आए 603 कोरोना वायरस के संदिग्धों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें से 502 लोगों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा 124 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था. आज की तारीख में 15 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हैं. अभी तक 1139 घरों को और 6948 लोगों का कोरोना वायरस के लिए सर्वे किया गया है. कुल 361 लोगों की पहचान कर आइसोलेशन में रखा गया था, जो कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं.
2 लोग ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव
अभी तक मात्र 2 लोग ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव निकले हैं. दोनों इतालवी दंपत्ति हैं, जो राज्य सरकार के अनुसार रिकवर कर रहे हैं. राजस्थान सरकार का चिकित्सा विभाग नियमित रूप से अपना काम कर रहा है. इसके लिए भारत सरकार के अधिकारियों के साथ समय-समय पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन से संपर्क साधा जा रहा है.
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए 31 जिलों के 603 यात्री चिन्हित किए गए हैं. हालांकि मेडिकल टीमों की ओर से की जा रही प्रतिदिन स्क्रीनिंग के दौरान ये लोग स्वस्थ पाए गए हैं. कोरोना वायरस प्रभावित देश चीन और उसके विशेष प्रभावित वुहान क्षेत्र व अन्य देशों से आने वाले 250 यात्रियों की प्रतिदिन की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है. इन चिन्हित यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने और फैलने की अवधि लगातार खत्म होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान टूरिज्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का वार पड़ा भारी, कई फिल्मों की शूटिंग रद्द
27771 यात्रियों की स्क्रीनिंग
जयपुर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सांगानेर पर अब तक कुल 191 फ्लाइट्स और 27771 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. 2 फरवरी से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस (COVID-19) की जांच शुरू की गई है. अब तक 294 व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से इटली के 2 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी 288 नमूने नेगेटिव पाए गए और 4 सैंपल का परिणाम आना बाकी है.