scorecardresearch
 

बाबरी गुलामी की मस्जिद थी, राम मंदिर जरूर बनेगा: कानून मंत्री

राजस्थान में 7 दिसंबर को सभी 200 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. इससे पहले राजधानी जयपुर में पंचायत आजतक का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेस और बीजेपी के स्थानीय नेताओं समेत केंद्रीय मंत्रियों ने भी शिरकत की.

Advertisement
X
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-आजतक)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-आजतक)

राम मंदिर पर देशव्यापी चर्चा के बीच गुरुवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मसले पर तफ्सील से बात की. जयपुर में आयोजित पंचायत आजतक कार्यक्रम में पहुंचे रविशंकर ने पुरजोर तरीके से कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो और कहां बनेगा. साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद पर भी टिप्पणी की.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जब रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मंच से राम मंदिर पर वह न तो वह हेडलाइन देने का काम करेंगे और न ही डेडलाइन देने का. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि राम मंदिर का निर्णय संवैधानिक दायरे में होना चाहिए. यह संविधान की आस्था की मिसाल भी बननी चाहिए.

गुलामी की मस्जिद थी बाबरी

इससे आगे उन्होंने अंग्रेज शासकों की मूर्तियों का उदाहरण देते हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'जब भारत आजाद हुआ था तो दिल्ली में क्वीन विक्टोरिया से लेकर एडवर्ड पंचम की मूर्तियां लगी हुई थीं, वो मूर्तियां अब कहां हैं. बाबरी मस्जिद इबादत की नहीं, गुलामी की मस्जिद थी कि हमने तुम्हारा मस्तक नीचे किया है.'

Advertisement

वहीं, राम मंदिर निर्माण से जुड़े अध्यादेश के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्यभिचार का मामला, आतंकियों का मामला, सबरीमाला का मामला सुप्रीम कोर्ट में फास्ट ट्रैक हो जाता है, लेकिन राम मंदिर का मामला क्यों सुप्रीम कोर्ट में जल्दी क्यों नहीं सुना जाता.

इसके अलावा रविसंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि मोदी जी ने देश के आम इंसान को भरोसा दिया है कि एक चाय बेचने वाले का बेटा देश का पीएम बन सकता है. चाहे राजनाथ सिंह हों, अमित शाह हों या नितिन गडकरी सभी बूथ से निकलकर आए हैं.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement