कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि क्या राजस्थान की हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा तय नियमों का पालन नहीं करेगी? क्या कोई दूसरा कानून है जिसका पालन हो रहा है?
Has Kalraj Mishra :
Taken an oath to uphold the Constitution and the Laws
Or
To uphold the political interests of the BJP ?
AdvertisementIs the Rajasthan High Court not obliged to follow the Constitution Bench of the Supreme Court
Or
Is there some other law that binds it ?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 28, 2020
आपको बता दें कि कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी लिखने वाले कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, अश्विनी कुमार देश के कानून मंत्री भी रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाता है तो फिर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है. गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने अदालत में राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से पक्ष भी रखा था.
ये भी पढ़ें-राजस्थान: राज्यपाल ने फिर किया विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार, लौटा दी फाइल
दरअसल, कांग्रेस सरकार की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा गया है. हालांकि, राज्यपाल ने कोरोना वायरस संकट, साथ ही चिट्ठी में स्पष्टता ना होने की बात कही है. इसके अलावा अब विधानसभा सत्र बुलाने के लिए 21 दिनों के नोटिस की बात सामने आई है. यही कारण है कि कांग्रेस की ओर से लगातार कलराज मिश्र को निशाने पर लिया जा रहा है.
कांग्रेस की सोच है कि वो जल्द से जल्द विधानसभा में बहुमत साबित कर दे या किसी बहाने सत्र बुलाने कर सचिन पायलट गुट को अयोग्य करार करवाए. ऐसे में कांग्रेस इस ओर जुटी हुई है, हालांकि अभी तक उसे इस मामले में सफलता नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने वापस ली याचिका, सिब्बल ने SC को दी जानकारी
सत्र बुलाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने राजभवन में धरना भी दिया था, इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले कांग्रेस की ओर से राजभवन के घेराव की धमकी दी गई थी, लेकिन उससे पैदा होने वाले संवैधानिक संकट के डर से कांग्रेस ने इस फैसले को वापस लिया.