scorecardresearch
 

कल्पित वीरवाल बने JEE टॉपर तो शर्मा जी के बेटे हुए ट्रोल

कल्पित ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं और वे इस साल के टॉपर हैं. कल्पित की बात करे तो वो एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता कंपांउडर का काम करते हैं.

Advertisement
X
 कल्पित वीरवाल
कल्पित वीरवाल

JEE Mains 2017 का रिजल्‍ट जारी होते ही सबकी जुबां पर कल्पित वीरवाल का ही नाम है. हो भी क्‍यों ना, कल्पित ने इस परीक्षा में वो कर दिखाया है जो अभी तक कोई नहीं कर सका. कल्पित ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं और वे इस साल के टॉपर हैं. कल्पित की बात करें तो वो एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता कंपाउंडर का काम करते हैं.

कल्पित के टॉप करते ही ट्विटर पर लोगों ने उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी. इस लिस्ट में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं. ट्विटर पर लोगों ने #KalpitVeerval पर मैसेज करते हुए शर्मा जी के लड़के को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को शर्मा जी के बेटे से सीखने का उदाहरण देते रहते हैं. इसलिए लोगों ने ट्विटर पर शर्मा जी के बेटे पर फिरकी ली. किसी ने शर्मा जी के लड़के के लिए दो मिनट का मौन रखा तो किसी ने लिखा अरविंद केजरीवाल इसे भी साजिश बता देंगे.

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement