जयपुर में कपड़ों की दुकानें खुल गई हैं तो स्टोर्स पर इस बार कपड़ों के साथ हर तरफ डिजाइनर ब्लॉक प्रिंट और सांगानेरी प्रिंट के मास्क भी नजर आ रहे हैं. गर्मी के दिनों में पसीने और इचिंग से दूर रहने के लिए लोग कॉटन के मास्क खरीद रहे हैं जो नेचुरल कलर में तैयार हो रहे हैं.
जयपुर में इस तरह के स्टोर्स आम हैं जहां पर सांगानेरी प्रिंट, बगरू प्रिंट और ब्लॉक प्रिंट के कपड़े खरीदने देश दुनिया से लोग आते हैं. मगर कोरोना के अनलॉक-1 में जब यह दुकानें खुली हैं तो यहां आपको बदलाव दिखेगा. अब कपड़ों के हर सेट के साथ मैचिंग के मास्क भी आपको नजर आएंगे.
मास्क अब जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है इसलिए डिजाइनर एक्सक्लूसिव कपड़ों के साथ मैचिंग का मास्क भी तैयार कर रहे हैं. गर्मी के दिनों में मेडिकल स्टोर पर मिलने वाले मास्क या फिर सस्ते कपड़ों के मास्क से लोग परेशान हो जा रहे हैं. इसकी वजह से थ्री लेयर और डबल लेयर के नेचुरल कलर के ब्लॉक प्रिंटिंग के मास्क की डिमांड ज्यादा है.

मास्क अब जिंदगी का हिस्सा बन चुका है
इसकी खासियत यह है कि ये नमक, चीनी, मिट्टी, हल्दी, गुड़, वुड जैसे नेचुरल पदार्थों से तैयार किए गए हैं जो कि त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है यह वॉशेबल और ड्यूरेबल भी हैं.
अनलॉक-1: कोलकाता में सड़कों पर दिखी भीड़, जयपुर में खोले गए पर्यटन स्थल
फोन से चीनी ऐप्स को हटाने वाला ऐप भारत में हुआ पॉपुलर, दो हफ्ते से कम में 10 लाख डाउनलोड
अच्छी बात यह है कि यह मास्क आपको ₹25 से लेकर ₹50 तक आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जा रहे हैं. यह मास्क जयपुर के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण महिलाएं तैयार करती हैं. डिजाइनर स्टोर का कहना है कि अनलॉक-1 के बाद मार्केट कैसा रहता है इसके बारे में पता नहीं है, मगर मास्क अब जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. इसीलिए हम लोग कपड़ों के साथ मैचिंग और डिजाइनर मास्क भी तैयार कर रहे हैं.