scorecardresearch
 

दिल्ली कूच कर रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे

किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी (फाइल फोटो- PTI)
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी (फाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कूच कर रहे थे राजस्थान के किसान
  • हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोका
  • बॉर्डर पर ही धरने पर बैठे किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोका दिया है. हरियाणा पुलिस ने किसानों के हरियाणा में एंट्री पर रोक लगा दी है. पुलिस के इस कदम से नाराज किसान राजस्थान सीमा पर डटे हैं और सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. 

हरियाणा पुलिस ने किसानों को अलवर जिले के शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बॉर्डर पर रोका है. राजस्थान के किसान बुधवार को कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच करने जा रहे थे. किसान नेता रामपाल जाट के नेतृत्व में किसान दिल्ली जा रहे थे. किसान बॉर्डर पर धरने पर बैठ गए हैं, वे हरियाणा सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. सरकार के आदेश के बाद वे दिल्ली जाने की तैयारी करेंगे. 

किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों को रोक रही है. किसानों की मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर जबरन दिल्ली कूच किया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक कर्मवीर ने कहा कि उच्च अधिकारियों और राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान के किसानों को बॉर्डर पर रोका गया है. वहीं, नीमराणा के एसडीएम योगेश देवल ने कहा कि उन्हें कल किसानों के दिल्ली कूच की जानकारी मिल गई थी. उसके बाद तीन थानों के जवानों को तैनात किया गया. किसानों और हरियाणा प्रशासन से बातचीत की जा रही है. 


 

Advertisement
Advertisement