कल जिस तरह से पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिस तरह से उन पर पुलिसिया कार्रवाई हुई वो चर्चा में है. दिल्ली पुलिस ने रेसलर्स को जंतर मंतर पर धरना करने से मना कर दिया है और कहा है कि अगर रेसलर्स कहीं और प्रदर्शन करना चाहें तो पुलिस की इजाजत लेकर अपना प्रदर्शन जारी रख सकते हैं, जबकि पहलवान बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.