पंजाब में खालिस्तान की मांग को लेकर अब एक ऐसा आन्दोलन शुरू हुआ है, जिसने देश की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.पिछले कुछ समय में पंजाब के अलग-अलग इलाकों में खालिस्तान के समर्थन को लेकर कार्यक्रम हुए हैं. कहीं भारत के टुकड़े टुकड़े करने के लिए खुलेआम नारे लगाए गए, कहीं रैली निकाली गई, जिसमें खालिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगाए गए, तो कहीं सरकारी विभाग के एक दफ्तर की दीवार पर देशविरोधी नारा लिख गया.ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पंजाब में खालिस्तान गैंग सक्रिय हो रहे हैं और अगर ऐसा है तो क्या इन्हें शरण को दे रहा है? वीडियो में सुधीर चौधरी के साथ देखें विश्लेषण.