पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. परिजनों का आरोप है कि 'पुलिस की प्रताड़ना की वजह से मारपीट के चलते युवक ने दम तोड़ दिया है'. मृतक की पहचान मसीता गांव के वीरपाल सिंह के रूप में हुई है, जिसे एक अन्य युवक की मौत के मामले में शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया था.