पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने राज्य में नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीनों में 1900 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जो देश के किसी भी राज्य की सबसे बड़ी रिकवरी है. 26 जनवरी की तैयारी हेतु पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी है और 1200 ड्रग हॉटस्पॉट्स पर छापेमारी की जा रही है.