scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab News: सीएम मान के आवास के बाहर धरने पर क्यों सैकड़ों 'पुल‍िस कॉन्स्टेबल'? जानें

Punjab News: सीएम मान के आवास के बाहर धरने पर क्यों सैकड़ों 'पुल‍िस कॉन्स्टेबल'? जानें

Punjab Police Constable Recruitment News: पंजाब में पिछली चन्नी सरकार में 4300 से ज्यादा पुल‍िस कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली थी. इस दौरान तमाम जो प्रक्रिया है वो कर दी गई थी पर अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर नहीं दिया गया. और अब इसको लेकर सैकड़ों पुल‍िस कॉन्स्टेबल अभ का सबर टूट गया है. कई पुल‍िस कॉन्स्टेबल अभ्यर्थियों ने इसको लेकर धरना दिया. ये धरना मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर दिया गया. सभी अभ्यर्थियों की एक ही डिमांड है कि उनकी भर्ती जल्द से जल्द की जाए. हाथों में प्लकार्ड लिए अभ्यर्थियों ने धरना दिया. आजतक के संवाददाता ललित ने इन अभ्यर्थियों से बातचीत की. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement