scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu protest against inflation: हाथी पर सवार होकर न‍िकले नवजोत स‍िंह स‍िद्धू, जान‍िए क्या है वजह

Navjot Singh Sidhu protest against inflation: हाथी पर सवार होकर न‍िकले नवजोत स‍िंह स‍िद्धू, जान‍िए क्या है वजह

34 साल पुराने रोड रेज के पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने अपने 15 मई, 2018 के एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा को बदल दिया है. ठीक इस दौरान सिद्धू का एक वीड‍ियो सामने आया है, ज‍िसमें वे हाथी पर सवार नजर आ रहे हैं. दरअसल बढ़ती हुई महंगाई के व‍िरोध में सिद्धू ने रैली के जर‍िये अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया है. साथ ही कहा कि वर्तमान में चीजों के दाम हाथी की तरह ही हो रहे हैं. जो कि गरीब आदमी की पहुंच से बाहर हैं. हाथी पर विरोध प्रदर्शन करके सिद्धू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement