scorecardresearch
 
Advertisement

PM की सुरक्षा में चूक: मौके पर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम, की अफसरों से पूछताछ

PM की सुरक्षा में चूक: मौके पर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम, की अफसरों से पूछताछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से दिल्ली से लेकर फिरोजपुर तक गहमागहमी तेज हो गई है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने राज्य और केंद्र से इस मामले की जांच के लिए साझा टीम बनाने का सुझाव दिया. इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को दिल्ली से फिरोजपुर पहुंच चुकी है. गृह मंत्रालय की टीम ने भटिंडा, फिरोजपुर के SSP के साथ-साथ DIG और ADGP को इस जगह बुलाया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफिला रोका गया था. गृह मंत्रालय की टीम इस मामले को लेकर BSF कैंप में सभी अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

The MHA (Ministry of Home Affairs) team, reached Ferozepur, Punjab, to probe the PM Modi's Security lapses case. The Team interrogated all the officers including the DGP of Punjab who were on duty during the visit of the Prime Minister.

Advertisement
Advertisement