scorecardresearch
 
Advertisement

CM तो बन गए लेकिन कई चुनौतियां कर रहीं इंतजार! समझें Punjab के नए सीएम की मुश्किलें

CM तो बन गए लेकिन कई चुनौतियां कर रहीं इंतजार! समझें Punjab के नए सीएम की मुश्किलें

पंजाब में पिछले कुछ महीनों में जितनी सियासी उठापटक हुई है उतनी तो कई सालों में नहीं हुई होगी. कैप्टन और सिद्धू के बीच की कलह आपसी रंजिश का रूप ले चुकी थी लेकिन अमरिंदर सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर बाजी ही पलट दी. कांग्रेस में पूरे दिन मंथन चला और चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगी. कांग्रेस के सामने सबसे सुरक्षित और संतुलित रास्ता यही था कि किसी कम दबदबे वाले नेता को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. चन्नी इस चोले में फिट थे, एक तो दलित चेहरा, दूसरे उनकी शख्सियत. चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ तो ले ली है लेकिन उनके सामने चुनौतियां कम नहीं हैं. समझें पंजाब के नए सीएम के सामने कितनी हैं मुश्किलें.

Charanjit Singh Channi has been made the new CM of Punjab. Channi took oath for his new post at Raj Bhavan. Congress wanted to play safe and satisfy every group. Party chose Channi for many reasons and one of them is being a Dalit. But his problems do not end here. Understand how many difficulties are there in front of the new CM of Punjab.

Advertisement
Advertisement