खालसा साजना दिवस के अवसर पर 1,942 भारतीय तीर्थयात्री आज 10 दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर जाएंगे, जहां वे वहां गुरुद्वारों में दर्शन करेंगे. यह जत्था 10 अप्रैल को अमृतसर स्थित शिरोमणि कमेटी कार्यालय से रवाना होगा और 19 अप्रैल को भारत लौटेगा. इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को वीजा मिल गया है.