पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनावों होने हैं, इस बीच कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) तकरीबन महीनेभर पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी से अलग-थलग होने का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया. अब मंगलवार को उन्होंने नई सियासी पार्टी बनाने का भी ऐलान किया. साथ ही उन्होंने एक बड़ा धमाका कर दिया है. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकरान के द्वारा कैप्टन के हवाले से किए गए तीन ट्वीट में ऑफर, झटका और हमला दिखा. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.