scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer in Ambala: यूपी से अंबाला पहुंचा बुलडोजर, ड्रग माफ‍िया का अत‍िक्रमण क‍िया ढेर

Bulldozer in Ambala: यूपी से अंबाला पहुंचा बुलडोजर, ड्रग माफ‍िया का अत‍िक्रमण क‍िया ढेर

'बुलडोजर वाला कानून' यानी एक तरह से हिंसा और अपराध में 'बुलडोजर वाला एक्शन'. ये वह एक्शन है, जिसे अब योगी का बुलडोजर मॉडल कहा जाता है. जिसने यूपी में धूम मचाई, योगी सरकार को वापस सत्ता में लाया. अब ये बुलडोजर मॉडल यूपी से बाहर निकल चुका है, जिसका असर बाकी राज्यों में दिख रहा है. इसकी ऐसी ही कुछ तस्वीर सामने आई अंबाला से, जहां एक ड्रग माफ‍िया के अत‍िक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. दरअसल अंबाला कैंट इलाके में एक ड्रग माफ‍िया के ज‍िस घर से ड्रग्स की खेप बराबद हुई थी, उस मकान पर बुलडोजर वाला एक्शन क‍िया गया. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement