बरनाला के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में आउटसोर्सिंग के जरिए पिछले 12 सालों से काम कर रहे 24 क्लर्कों को निकाल दिया गया. इस फैसले के खिलाफ मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सभी कर्मचारियों ने डिप्टी कमिश्नर का पुतला जलाया. उन्होंने हटाए गए सभी कर्मचारियों को दोबारा बहाली की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे ना मानी गई तो और तीखा संघर्ष किया जाएगा. इस वीडियो में देखें पंजाब से जुड़ी बाकी सभी बड़ी खबरें.