पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी में सभी दिग्गज पार्टियां हवा हो गईं. आम आदमी पार्टी ने जो कमाल कर दिखाया वो ऐतिहासिक है,पूरा पंजाब आप के गुण गा रहा है, मगर आम आदमी पार्टी का प्लान बड़ा है. पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी विस्तारित हो रही है. चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब की महिलाओं के लिए बहुत सारे वादे किए थे. अब महिलाओं को भरोसा है कि वो वादे पूरे होंगे, उनके खातों में पैसा आएगा, नशे का कारोबार बंद होगा,रोजगार मिलेगा. पंजाब का सीएम चंडीगढ़ बैठता है तो नज़र हरियाणा पर भी रहेगी, और हरियाणा में तो पहेल ही आम आदमी पार्टी अपना बेस बनाए बैठी है. उसे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली और पंजाब की तरह ही हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी अपना जलवा दिखाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.