scorecardresearch
 
Advertisement

Ludhiana Blast में मारे गए Gagandeep के घर पहुंचा आजतक

Ludhiana Blast में मारे गए Gagandeep के घर पहुंचा आजतक

गुरुवार को लुधियाना कोर्ट परिसर में दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास एक जोरदार बम धमाका हुआ. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसी बीच आजतक की टीम लुधियाना में उस शख्स के घर पहुंची जो इस बम धमाके में मारा गया. बता दें, इसी शख्स जिसका नाम गगनदीप पता चला है, पर लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट करने का आरोप है. बता दें NSG की टीम को जो शव कोर्ट परिसर में मिला है, उसके चिथड़े उड़ चुके हैं और पहचान के नाम पर सिर्फ टैटू मिला है. आजतक उसी गगनदीप के घर जा पहुंचा. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement