पंजाब के जालंधर के थाना रामा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत कमल विहार इलाके में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई. रेलवे लाइन के पास एक युवक को अज्ञात युवक ने गोली मार दी. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसका ऑपरेशन किया गया.
घायल युवक की पहचान मोहल्ला नारायण सिंह (कमल विहार बशीरपुरा) के रहने वाले मनीष कुमार पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है. मनीष केबल ऑपरेटर का काम करता है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है. पुलिस के अनुसार मनीष अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.
यह भी पढ़ें: जालंधर में स्टेडियम पर संग्राम, दर्शन सिंह KP Stadium को लेकर पार्षद और संस्था आमने-सामने
थाना जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना रेलवे ट्रैक पर हुई है, इसलिए केस की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है. मनीष के होश में आने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल प्रशासन को बयान दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं. एक वीडियो में 4-5 युवक एक गली में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से किसी एक पर गोली चलाने का शक है.
देखें वीडियो...
घटना की जानकारी मिलते ही रामा मंडी थाना प्रभारी मनजिंदर सिंह बस्सी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. हालांकि, रेलवे लाइन पर वारदात होने के कारण मामले की जिम्मेदारी जीआरपी के पास है. जीआरपी ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है.