पंजाब के मोरनी में हुए एक हादसे में एयरफोर्स के तीन जवानों की मौत हो गई. बरवाला एयरफोर्स में तैनात ये जवान मोरनी घूमने पहुंचे थे और बारिश के चलते जलस्तर बढ़ा होने के बावजूद नदी में नहाने उतरे थे.
सूत्रों के मुताबिक, एयरफोर्स के चार जवान मोरनी घूमने आए थे. नदी में नहाते वक्त एक जवान का पैर फिसल गया तो उसे बचाने के लिए उसके साथियों ने पूरा दम लगा दिया. लेकिन साथी को बचाने के चक्कर में दो और जवानों ने भी अपनी जिंदगी दांव पर पर लगा दी.
पानी गहरा होने की वजह से तीन जवान डूब गए, जबकि एक किसी तरह बाहर निकल आया. मरने वालों की पहचान बिहार के रहने वाले विकास और पंजाब के बठिंडा में रहने वाले एमएस चहल और के. कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा मोरनी में शामली के पास हुआ है.