scorecardresearch
 

एक-दूसरे से जुड़े भाइयों को मां-बाप ने छोड़ दिया था, अब पंजाब स्टेट पावर में करेंगे नौकरी

जुड़वा भाई सोहना-मोहना को पंजाब सरकार ने क्रिसमस का बड़ा गिफ्ट दिया है. दोनों को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में नौकरी दी गई है. अब उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी. 

Advertisement
X
सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर में मिली नौकरी (Photo-ANI)
सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर में मिली नौकरी (Photo-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोहना-मोहना को मिली नौकरी
  • माता-पिता ने भी छोड़ दिया था
  • सोहना-मोहना को मिलेगी 20 हजार सैलरी
  • पंजाब स्टेट पावर में करेंगे नौकरी

पंजाब के अमृतसर में दो जुड़वा भाई सोहना-मोहना को पंजाब सरकार ने क्रिसमस का बड़ा गिफ्ट दिया है. दोनों को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में नौकरी दी गई है. दोनों डेंटल कॉलेज के पास बने बिजलीघर में रेगुलर टी मैट (मेंटेनेंस कर्मचारी) के तौर पर काम करेंगे. 11 दिसंबर 2021 को सोहना-मोहना को अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया था. अब उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी. 

सोहना-मोहना को मिली नौकरी

सोहना-मोहना का जन्म 14 जून 2003 को नई दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था. बाद में उन्हें एम्स में ट्रांसफर कर दिया गया. जन्म के बाद गरीबी के कारण इनके माता-पिता ने दोनों को छोड़ दिया था. फिर डॉक्टरों ने पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी से संपर्क किया और नवजात शिशुओं को 2003 में स्वतंत्रता दिवस पर एक घर दिया. एक की जान पर खतरा होने के कारण डॉक्टरों ने इन्हें अलग-अलग करने का फैसला नहीं किया था. नौकरी लगने के बाद दोनों अपना पालन पोषण कर सकेंगे. 

 

 

 

सोहना-मोहना को मिलेगी 20 हजार सैलरी

जानकारी के मुताबिक दोनों ने इसी साल जुलाई में इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा पूरा किया और कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए अप्लाई कर दिया. बता दें, इन दोनों जुड़वा भाइयों के दो दिल, दो जोड़ी गुर्दे, दो जोड़ी हाथ और रीढ़ की हड्डी है लेकिन एक ही लीवर, पित्ताशय, प्लीहा और एक जोड़ी पैर है.

Advertisement
सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर में मिली नौकरी
सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर में मिली नौकरी

 

 

नौकरी मिलने के बाद सोहना-मोहना बेहद खुश हैं

सोहना-मोहना नौकरी मिलने से बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि यह मौका देने के लिए वो पंजाब सरकार के बहुत आभारी हैं. सोहना ने कहा, 'हम पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करेंगे.' वहीं, मोहना ने कहा, 'हम पिंगलवाड़ा संस्थान के बहुत आभारी हैं जिसने हमें आगे बढ़ाया, हमें शिक्षित किया और हमें आत्मनिर्भर बनने में मदद की.' ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी की चेयरपर्सन इंद्रजीत कौर ने कहा, 'सोहना-मोहना का सरकारी सेवा में आना हम सभी के लिए बड़े गर्व की बात है.'

Advertisement
Advertisement