पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 5 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. रविवार को उनके घर पर सिंगर के फैंस पहुंचे. इनको संबोधित करते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपना दर्द बयां किया. सरकार और सिस्टम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "अगर इंसाफ ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे".
अभी तक इंसाफ नहीं मिला
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा, "मैंने देश की सेवा की है. रिटायर फौजी हूं. इंसाफ के लिए लगातार मांग कर रहा हूं. मगर अभी तक इंसाफ नहीं मिला बल्कि परेशान किया जा रहा है".
सिद्धू के हमदर्दों को परेशान किया जा रहा
उन्होंने कहा कि डीजीपी से मिलने का समय मांगा है. 25 नवंबर तक इंतजार करेंगे. फिर भी न्याय ना मिला तो देश छोड़कर चले जाएंगे. बलकार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसी लड़कियों को भी तंग कर रही है. बेटे से जो हमदर्दी से जुड़ा था, उन्हें परेशान किया जा रहा है. जैनी जोहल (पंजाबी सिंगर) को नोटिस भेजा गया है.
बेटे को बदनाम किया जा रहा
बलकार सिंह का कहना है कि जांच एजेंसी या सरकार को जो सवाल पूछना है हमसे से पूछे. कहा कि सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल, मोबाइल और गाड़ी अभी भी पुलिस के पास है. मेरे बेटे को बदनाम किया जा रहा है.
बेटे का केस वापस ले लेंगे
बलकार सिंह ने सरकार और सिस्टम पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने दो टूक कहा, "अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो बेटे का केस वापस ले लेंगे. फिर चाहे बांग्लादेश जाकर रहना पड़े. सरकार को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी का बेटा मरा है. इनको तो सिर्फ इलेक्शन की चिंता है. सरकार का सिस्टम खराब होने की वजह से लगातार नौजवान विदेश जा रहे हैं".
मां ने भी लोगों को संबोधित किया
वहीं सिद्धू मूसेवाला की मां ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कभी किसी का बुरा नहीं किया था. कुछ लोग उसे बदनाम कर रहे हैं. सिद्धू धार्मिक ऐप तैयार कर नौजवानों को अच्छी राह के लिए प्रेरित करना चाहते थे.
रिपोर्टः अमरजीत चहल