scorecardresearch
 
Advertisement

Encounter in Punjab Live Updates: अटारी एनकाउंटर: मूसेवाला हत्याकांड के 2 आरोपी ढेर, AK-47 से बरसा रहे थे गोलियां

aajtak.in | अमृतसर | 20 जुलाई 2022, 5:47 PM IST

Encounter in Punjab Live Updates: पंजाब में अमृतसर के पास पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच चल रहा एनकाउंटर अब खत्म हो गया है. यहां दो गैंगस्टर मारे गये हैं. दोनों सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी थे.

अटारी में चार गैंगस्टर ढेर, गोलीबारी में पत्रकार भी जख्मी अटारी में चार गैंगस्टर ढेर, गोलीबारी में पत्रकार भी जख्मी

Encounter in Punjab Live Updates: पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है. यहां दो गैंगस्टर्स को मार गिराया गया है. मारे गये गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े थे. इनका नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा है. एनकाउंटर में तीन पुलिसवाले, तीन आम नागरिक घायल होने की जानकारी मिली है.

गैंगस्टर्स के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल मिली है. दोनों गांव की पुरानी हवेली में छिपकर कई घंटों तक गोलियां बरसाते रहे थे.

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

पुरानी हवेली से एके-47 मिली

Posted by :- Vishnu Rawal

एडीजीपी पंजाब, प्रमोद बान का एनकाउंटर पर बयान आया है. वह एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख भी हैं. उन्होंने बताया कि मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है. मौके से एक बैग भी बरामद हुआ. जांच चल रही है. एडीजीपी प्रमोद बान ने यह भी बताया कि वहां सिर्फ दो ही आतंकी थे. दोनों को मार गिराया गया. इससे पहले चार गैंगस्टर मारे जाने की जानकारी आई थी.

4:54 PM (3 वर्ष पहले)

पुलिस ने की एनकाउंटर खत्म होने की पुष्टि

Posted by :- Vishnu Rawal

भकना कलां गांव में हुआ एनकाउंटर अब खत्म हो गया है. पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. कुल चार बदमाश यहां मारे गये हैं. इसमें शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा भी मारा गया.

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

एनकाउंटर खत्म, चार आतंकी ढेर

Posted by :- Vishnu Rawal

अमृतसर के अटारी में चल रहे एनकाउंटर में सभी गैंगस्टर्स के मारे जाने की खबर अब आ रही है. पुलिस ने फायरिंग बंद कर दी है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं. अब पुरानी हवेली में छानबीन चल रही है.

4:07 PM (3 वर्ष पहले)

6-7 गैंगस्टर्स मौजूद

Posted by :- Vishnu Rawal

पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां दो गैंगस्टर्स को घेरा गया है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि वहां पुरानी हवेली में 6-7 शूटर हो सकते हैं. इलाके को करीब 300 पुलिसवालों ने घेरा हुआ है.

मूसेवाला के शूटर हवेली में घिरे, गोलियों से थर्राया अटारी गांव, ये रहीं एनकाउंटर की Exclusive PHOTOS

Advertisement
4:02 PM (3 वर्ष पहले)

गैंगस्टर हैं या आतंकी अभी साफ नहीं

Posted by :- Vishnu Rawal

पिछले तीन घंटे से एनकाउंटर जारी है. इस बीच अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं.

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

एनकाउंटर जारी, एक ढेर

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब में अमृतसर के पास पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी है. यहां अटारी गांव में मौजूद पुरानी हवेली में गैंगस्टर्स छिपे हुए हैं. अबतक इस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है. यह सिद्धू मूसेवाला मर्डर का आरोपी है.

Advertisement
Advertisement