अटारी में चार गैंगस्टर ढेर, गोलीबारी में पत्रकार भी जख्मी Encounter in Punjab Live Updates: पंजाब के अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है. यहां दो गैंगस्टर्स को मार गिराया गया है. मारे गये गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े थे. इनका नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा है. एनकाउंटर में तीन पुलिसवाले, तीन आम नागरिक घायल होने की जानकारी मिली है.
गैंगस्टर्स के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल मिली है. दोनों गांव की पुरानी हवेली में छिपकर कई घंटों तक गोलियां बरसाते रहे थे.
एडीजीपी पंजाब, प्रमोद बान का एनकाउंटर पर बयान आया है. वह एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख भी हैं. उन्होंने बताया कि मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है. मौके से एक बैग भी बरामद हुआ. जांच चल रही है. एडीजीपी प्रमोद बान ने यह भी बताया कि वहां सिर्फ दो ही आतंकी थे. दोनों को मार गिराया गया. इससे पहले चार गैंगस्टर मारे जाने की जानकारी आई थी.
भकना कलां गांव में हुआ एनकाउंटर अब खत्म हो गया है. पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. कुल चार बदमाश यहां मारे गये हैं. इसमें शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ़ मनु खुसा भी मारा गया.
अमृतसर के अटारी में चल रहे एनकाउंटर में सभी गैंगस्टर्स के मारे जाने की खबर अब आ रही है. पुलिस ने फायरिंग बंद कर दी है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं. अब पुरानी हवेली में छानबीन चल रही है.
पहले पुलिस को जानकारी मिली थी कि वहां दो गैंगस्टर्स को घेरा गया है. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि वहां पुरानी हवेली में 6-7 शूटर हो सकते हैं. इलाके को करीब 300 पुलिसवालों ने घेरा हुआ है.
मूसेवाला के शूटर हवेली में घिरे, गोलियों से थर्राया अटारी गांव, ये रहीं एनकाउंटर की Exclusive PHOTOS
पिछले तीन घंटे से एनकाउंटर जारी है. इस बीच अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं.
पंजाब में अमृतसर के पास पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी है. यहां अटारी गांव में मौजूद पुरानी हवेली में गैंगस्टर्स छिपे हुए हैं. अबतक इस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया है. यह सिद्धू मूसेवाला मर्डर का आरोपी है.