किसी बड़े मंत्री या सरकारी अफसर के नाम की धौंस दिखाते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन पंजाब के एस इंदरजीत सिंह सिद्धू इस मामले में बहुत आगे निकल गए हैं.
इंदरजीत सिंह सिद्धू के लेटरहेड पर उनके नाम के नीचे लिखा है' पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का असली साला. खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले हरबीर सिंह नैन ने इस लेटरहेड की फोटो ट्वीट की, जिसके बाद इस लेटरहेड की चर्चा हो रही है.
हमने इंदरजीत सिंह सिद्धू के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो इसी नाम से एक फेसबुक प्रोफाइल मिला. प्रोफाइल बनाने वाले शख्स ने खुद को शिरामणि अकाली दल का प्रवक्ता बताया है. हालांकि किसी के नाम पर भी फर्जी लेटरहेड छपवाना मुश्किल नहीं है और हम इस लेटरहेड की विश्वनीयता का दावा भी नहीं करते हैं. अगर ये लेटरहेड फर्जी नहीं है तो जरूर सीएम के नाम पर धौंस जमाने का यह अनोखा मामला है.
Janta hai tu mai kaun hu? pic.twitter.com/gijQq3CTZn
— Harbir Singh Nain (@HarbirNain) September 21, 2016
इस लेटरहेड को लेकर कई लोगों ने ट्वीट करके अपनी भड़ास भी निकाली...
@HarbirNain @sanjayuvacha we all know how much dynasty politics sells in this country
— deepshikhas (@deepshikhasET) September 22, 2016
@HarbirNain 😂😂😂 that "REAL" was a nice touch.
— Amit Achhpal (@sindhisindhi19) September 21, 2016
Wonder how being a FAKE bro-in-law would feel like.😋
@HarbirNain this is just hilarious!! This can happen only in India
— vinnu (@vinodja98483211) September 22, 2016